दुनिया की सबसे छोटी (World Smallest EV Car) इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV को चीन की ऑटो कंपनी वूलिंग होंगगुआंग भारत में उतारने की तैयारी कर रहा है। चीन ने इसे टेस्टिंग के लिए गुजरात की सड़कों पर उतार भी दिया है। इसके आकर्षक लुक को देखकर ये अनुमान जताया जा रहा है कि भारत में इसकी जबरदस्त डिमांड होने वाली है। बता दें इसका साइज नैनो कार से भी छोटा है, लेकिन इसके बावजूद भी यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में बेहद जबरदस्त है।
Wuling Air EV की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Wuling Air EV कार सबसे पहले चीन और इंडोनेशिया के बाजार में बिकनी शुरू हुई थी। बात इसके फीचर्स की करें तो बता दे यह एक माइक्रो हैचबैक कार है, जो कि 2 सीटर और 4 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इस कार के साइज की बात की जाए तो बता दे इसकी लंबाई 2994mm और इसकी चौड़ाई 1505mm है। साथ ही इसकी ऊंचाई 1631mm है। इस कार में आपको 2010mm का व्हीलबेस भी दिया गया है, जो कि केबिन के अंदर ज्यादा जगह बनाने में मदद करता है।
कंपनी ने अपने इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में तीन दरवाजे दिए हैं। भारतीय बाजार में नजर आने वाली इस ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होने वाली है। हालांकि भारतीय बाजारों में यह धारणा देखी गई है कि लोग केवल 4 सीटर कार को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं, जिसमें एक पूरी फैमिली बड़े आराम से सफर कर सके। ऐसे में इस कार का डिजाइन लोगों को इसकी और आकर्षित करने में कितना कामयाब होता है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
क्या है Wuling Air EV कार की कीमत
बता दे अब तक Wuling Air EV कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमानित है कि इसकी कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है। इस कार में ऑटोकॉम द्वारा निर्मित एलएफपी बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल इसके बैटरी रेंज को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की दूरी तय करती है।