Aska A5 इलेक्ट्रिक कार जमीन के साथ आसमान में भी भरेगी उड़ान! जाने इसकी खासियत से फीचर तक सबकुछ

Aska A5 Electric Car: अब तक आपने एक कारों को जमीन पर और हवाई जहाज को आसमान में उड़ान भरते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जल्द ही एक ऐसी कार भी आपके सामने आने वाली है, जो हेलीकॉप्टर की तरह सीधे आसमान में उड़ान भरती नजर आएगी। यह कार सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि आसमान में भी आपको सफर कराएगी। ऐसे में अगर यह सब बातें सुनने के बाद आप किसी फिल्म के बारे में सोचना शुरू हो गए हैं तो बता दें कि यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। दरअसल इस कार का ऐलान कंजूमर इलेक्ट्रिक शो CES 2023 में किया गया है। इस दौरान एक ऐसे इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप पेश किया गया, जो ना केवल सड़कों पर हवा की तरह दौड़ती है, बल्कि हवा में भी फर्राटे की तरह उड़ान भरने में सक्षम है।

Aska A5 Electric Car

क्या है Aska A5 Electric Car की खासियत

Aska A5 कार को अमेरिका की कंपनी Aska में तैयार किया है कंपनी ने अपने इस प्रोटोटाइप Aska A5 को कंजूमर इलेक्ट्रिक शो के दौरान दुनिया के सामने पहली बार पेश किया। बता दे यह अब तक का सबसे हटके और अनोखा प्रोटोटाइप कहा जा सकता है, जो पूरी तरह का फंक्शनल है। यह आम कार की तरह ही सड़कों पर दौड़ भी सकती है और साथ ही हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग करने में भी सक्षम है। बता दें यह कार दुनिया की पहली 4 सीटों वाली उड़ान भरने वाली कार है, जो एक बार चार्ज करने के बाद सड़क मार्ग से हवाई मार्ग तक 250 मील की यात्रा करने में सक्षम बताई जा रही है।

Aska A5 कार के साइज की करें तो बता दें कि इसका साइज एसयूवी साइज की कार के बराबर है। इस कार में 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कंपनी ने इसके लिए ऑन डिमांड राइट सर्विस भी शुरू की है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए साल 2026 तक मार्केट में लांच किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह इस कार के बाद चरणबद्ध तरीके से इसी तरह की कई और दूसरी फेज की कार को लॉन्च करने की भी प्लानिंग कर रही है।

Aska A5 Electric Car

साथ ही कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि इस कार से लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम में रुकने की भी जरूरत नहीं है, बल्कि वह आरामदायक तरीके से आसमान में उड़ान भरकर भी सफर कर सकते हैं। इससे उन्हें ट्रैफिक जाम के साथ-साथ सिग्नल की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।

Aska A5 Electric Car को लेकर क्या है अस्का कंपनी के सीईओ का कहना

अस्का कंपनी की कार Aska A5 को लेकर कंपनी के सीईओ गाय कपलिंस्की का कहना है कि- “Aska A5 किसी ऐसे चीज का प्रतिनिधित्व करता है जो दुनिया में कभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन इंसानों ने दशकों से इसका सपना देखा है: ड्राइव एंड फ्लाई इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग का एक पूरी फुली फंक्शनल प्रोटोटाइप, एक वास्तविक उड़ने वाली कार है. हम अस्का के साथ इतिहास बना रहे हैं और परिवहन के अगले 100 वर्षों को परिभाषित कर रहे हैं।”

पार्किंग एरिया में भी Aska A5 कर सकती है लैंडिग

इस कार को लेकर कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इसका मौजूदा बुनियादी ढांचा न्यूनतम संसाधनों की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस कार में वर्टिकल टेकऑफ के साथ-साथ लैंडिंग करने के लिए भी खास फीचर्स दिए गए हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस कार को छोटे हेलीपैड और वर्टिपोर्ट जैसे कंपैक्ट स्पेस की आवश्यकता होती है। इस कार को बेहद आसानी से पार्किंग एरिया में पार किया जा सकता है।

Aska A5 Electric Car

घर पर भी कर सकते हैं चार्ज

बात इसकी चार्जिंग की करें तो आप इसे घर या ईवी चार्जिंग स्टेशन से भी चार्ज कर सकते हैं। फ्लाइंग कार में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ बैटरी पैक, रेंज एक्सटेंडर इंजन भी दिया गया है, जो मौजूद आटोमोटिव गैस स्टेशन पर बेचे जाने वाले प्रीमियम गैसोलीन यानी पेट्रोल पर चलता है।

Kavita Tiwari