बिहार पंचायत चुनाव का आखिरी चरण शुरू हो चुका है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की सारी तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी कर ली गई है। पंचायत आम चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों के नामों की सूची को भी आयोग द्वारा गजट में प्रकाशित करा दी जाएगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के नामों की सूची प्रकाशित करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। सभी जिलों को इसके लिए 18 दिसंबर का समय दिया गया है। इसके अलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद शपथ ग्रहण और आगे के निर्वाचन का कार्यक्रम भी आयोग द्वारा तैयार किया जा रहा है।
यह जानकारी भी सामने आई है कि 18 दिसंबर के बाद ग्राम पंचायत के उप मुखिया, जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की तारीख कोई घोषणा कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उप मुखिया और उपसरपंच के निर्वाचन के लिए सम्बन्धित सदस्यों को तीन दिन पहले नोटिस जारी करके सूचना प्रदान की जाती है, इसके बाद ही निर्वाचन की तिथि तय की जाती है। इसके साथ ही पंचायत समिति के सदस्यों को प्रमुख और उपप्रमुख तथा जिला पर्षद सदस्यों को जिला पर्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सात दिन पहले नोटिस जारी करके सूचित करने का नियम है।
इस बार बिहार पंचायत चुनाव रही ऐतिहासिक
इस बार के बिहार पंचायत चुनाव में कई सारी बातें ऐतिहासिक रही। चुनाव में मतदान के लिए पहली बार ईवीएम मशीन का प्रयोग किया गया। इसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ जब चरणवार आदर्श आचार संहिता लागू की गई 10 चरणों में पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न की गई। देश भर में बिहार पंचायत इलेक्शन की सराहना की जा रही है। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार पंचायत चुनाव के बाद कई राज्यों से आई टीमों द्वारा अपने-अपने राज्यों पंचायत और विधानसभा चुनाव में नई तकनीक के इस्तेमाल की बात कही गई है। पंचायत चुनाव में नई तकनीक का इस्तेमाल सफल रहा, इसकी सफलता के बाद अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव तथा आम चुनाव में इन तकनीकों को वरीयता दी जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024