Hop Oxo 100: भारत में इस Electric Bike की लगी होड़, लॉन्चिंग से पहले बुक हो गई 5,000 यूनिट्स, रोकनी पड़ी बुकिंग

Hop Oxo 100: देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) के प्रति खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग अब पेट्रोल-डीजल की कारों (Electric Car) के अलावा पेट्रोल-डीजल से चलने वाली बाइक के मुकाबले इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bake) खरीदना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि Hop Electric ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Hop Oxo 100 से पर्दा (Hop Oxo 100 Electric Bike Launch Date) उठा दिया है।

खास बात यह है कि यह बाइक इस समय देश के तमाम हिस्सों में युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसकी वजह से इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। बता दे लॉन्च से पहले ही इस बाइक की 5000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इसकी हाई डिमांड की वजह से फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग (Hop Oxo 100 Electric Bike Booking) को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।Hop Oxo 100

महज 999 रुपये में कर सकते हैं बुक

बता दे Hop Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 999 रुपए की टोकन मनी के साथ आप बुक करा सकते हैं। इस बाइक को लेकर यह भी अनुमान जताया जा रहे हैं कि इसी महीने यानी अगस्त के आखिरी सप्ताह तक इसे लांच किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग बिहार की राजधानी पटना, जयपुर, जोधपुर और कोलकाता सहित 20 शहरों में की गई है। इसे 75000 किलोमीटर की सड़क पर टेस्टिंग करने के बाद एआरएआई सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

Hop Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज क्या है?

जानकारी के मुताबिक Hop Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि हॉप इलेक्ट्रिक का दावा है कि यह बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 1 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

Hop Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर क्या है?

टीचर के मामले में Hop Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक में फ्यूल टैंक के किनारे पर इंटीग्रेटेड एलईडी लाइन दी गई है। बता दे इस बाइक का डिजाइन आपको Yamaha FZ V2.0 की याद दिलाएगा। इसके अलावा इस बाइक का बैटरी पैक स्थान उसी जगह पर रखा गया है, जहां सामान्य तौर पर एक ICE इंजन होता है।

Hop Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत क्या है?

हॉप ऑक्सो 100 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपए बताई जा रही है। कंपनी ने पोर्टफोलियो में इस इलेक्ट्रिक बाइक में HOP LEO और LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं। इसके साथ ही कंपनी आने वाले 3 सालों में भारतीय बाजार में कम से कम 10 नई इलेक्ट्रिक वाहनों लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Kavita Tiwari