पाकिस्तान मे हो रहा अंडों की खेती? जाने वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

पिछले कई दिनों से सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स पेड़ पर अंडा उगाने का दावा करता नज़र आता है। इस शख्स का यह भी कहना है कि यह अंडा स्वाद में मुर्गी के अंडे जैसा ही है, और जिस तरह मुर्गी के अंडे के विभिन्न उपयोग होते है, आप उसे उबाल कर या फिर आमलेट बनाकर या अंडा करी बनाकर खा सकते है, वैसे ही पेड़ पर उगने वाले इस अंडे को भी खा सकते हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरे हरे पेड़ पर ढेर सारे सफ़ेद अंडे लगे हुए है, वीडियो में नज़र आ रहा शख्स अंडे को तोड़कर इसके बारे में बताता हुआ नज़र आ रहा है।

यह वीडियो पकिस्तान का है और वहाँ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग हैरत भरी निगाह से इस वीडियो को देख रहे है। यह वीडियो पिछले कई दिनों से भारत में भी देखा जा रहा है। जिस शख्स ने पेड़ पर अंडे उगाने का दावा किया है, उसका कहना है कि एक अंडे उगाने में उसे करीब 1 से 2 रूपये का खर्च आता है और वह इसे 6 से 7 रूपये में बेचता है, और जबरदस्त मुनाफा कमाता है, उसने यह भी बताया कि उसके पेड़ के सारे अंडे की पहले ही बुकिंग हो चुकी है।

इस वीडियो को देखने वाले यूजर भी इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि पकिस्तान ने पेड़ पर अंडा उगाकर दुनिया का सबसे अद्द्भुत अविष्कार किया है। कई सारे लोग पेड़ पर अंडा उगाने की तकनीक को बेहद उम्मीद भरी नज़र से देख रहे है। तो अब सवाल है कि क्या अंडे बगैर मुर्गी के भी मिल सकेंगे।

whatsapp channel

google news

 

वायरल हो रहे वीडियो का पूरा सच

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो की जब जांच पड़ताल की गई, तो चौकाने वाले खुलासे हुए। वायरल वीडियो में जिसे अंडा बताया जा रहा, वह वास्तव में अंडा है ही नहीं, बल्कि वह एक बैगन है। अंडे की तरह दिखने वाला वह पदार्थ कुछ और नहीं बल्कि सफ़ेद बैगन है, जो इतना छोटा है कि, उसे देखकर अंडे होने का भ्रम होता है।

Share on