आम जनता पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर इसलिए जाती है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके सरकार ने जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को दे रखा है जो जनता की सुरक्षा के बजाय उन पर अत्याचार करती है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस के एक अधिकारी का ऐसा ही अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी से जूता पॉलिश करवाया गया फरियादी से जूता पॉलिश कराने वाले डिप्टी एसपी शुभम तोड़ी हैं।
नैनी थाना कैंपस में डीएसपी साहब व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे थे इसी दौरान जियालाल नाम का शख्स अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। जियालाल फुटपाथ पर जूते की मरम्मत और पुलिस का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे 800 रुपया छीन लिए थे इसी शिकायत को लेकर जियालाल थाने पहुंचा था।
जूता पॉलिश की फोटो वायरल
पुलिस अपनी रवैया से बाज नहीं आई और जुल्मों की सीमाओं पार करते हुए उसने पीड़िता के साथ बुरा बर्ताव किया। फुटपाथ पर जूते की मरम्मत करने वाले शख्स जियालाल की शिकायत सुनना तो दूर डीएसपी ने फरियादी से बदतमीजी की और उससे अपना जूता पॉलिश करवाया। जूता पॉलिश कराने के बाद डीएसपी ने उसे वहां से भगा दिया। इस हरकत के लिए डीएसपी की खूब किरकिरी भी हो रही है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, फिलहाल अभी तक इस डीएसपी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022