बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ी परियोजना पर काम शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद राजधानी के लोगों को जाम की भीषण समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। पटना के अशोक राजपथ पर 422 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण के लिए कार्य स्थल पर भारी मशीनें आ गई हैं। गांधी मैदान से एनआईटी तक विभिन्न लेन में 2.20 किलोमीटर के बीच गाड़ियां सरपट दौड़ेगी।
बताते चलें कि फ्लाईओवर के निर्माण का शिलान्यास पिछले साल 4 सितंबर को किया गया था। मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खजांची रोड से पटना कॉलेज के बीच निर्माण एजेंसी की ओर से काम शुरू कर दी गई है। घनी आबादी को देखते हुए डबल डेकर फ्लाईओवर को अलग तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे मुख्य रोड सर्विस लेन के रूप में चलती रहेगी। साइड पिलर पर थ्रू लेन होगा। दोनों लेन से पीएमसीएच की मल्टी लेवल पार्किंग का संपर्क होगा। दो मल्टी लेवल पार्किंग पटना कॉलेज के बगल में बनाई जाएगी।
एलिवेट गंगा पथ पर एनआईटी की ओर जाने वाली गाड़ियां दूसरे तल से जाएगी। पहले तल से पटना सिटी और एनआईटी की ओर जाने वाली गाड़ियां बीएन कॉलेज के पास उतरने का विकल्प मौजूद रहेगा। जानकारी के लिए बता देगी अशोक राजपथ पर पीएमसीएच के अलावा दो जगह और मल्टी लेवल पार्किंग बनाया जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग में लगभग 1500 गाड़ियों के स्टैंड की कैपेसिटी होगी। स्थानीय लोगों और कारोबारियों के लिए मेन रोड के रूप में सर्विस लेन काम करता रहेगा। बताते चलें कि डबल डेकर परियोजना का कार्य कुल 422 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है। पहला तल 1.5 किलोमीटर लंबा जबकि दूसरा तल 2.10 किलोमीटर लंबा है। ट्रैफिक लेन 7.5 मीटर चौड़ा है। निर्माण कार्य को 36 महीने के अंदर पूर्ण करना है।