दुनिया में कई तरह के जॉब है जो जिस फिल्ड में जुड़ा होता है उसे उस फील्ड की सारी खामियां या फिर अच्छाइयां मालूम होती है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि एयर होस्टेस की जॉब अच्छी होती है। एक तो फ्री का ट्रेवल और दूसरा अच्छा सैलरी। कई लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। लेकिन कहते है ना जो चीज बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती हैं अंदर से कुछ और ही होती है।
मेल ऑनलाइन ट्रेवल से बातचीत के दौरान एक एयर होस्टेस में इस फील्ड से जुड़ी कई सीक्रेट बटाया। हालांकि महिला ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह बीते 6 साल से इस फील्ड में जॉब कर रही है। उन्होंने बताया कि एयर होस्टेस को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई ऐसी समस्या है जो वह नहीं बता सकती।
खाने पीने की बर्बादी
उन्होंने कहा कि फ्लाइट में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान खाने-पीने की बर्बादी की जाती है। महंगे शराब को टॉयलेट में डंप किया जाता है वही जूस के पैकेट को भी डिस्पोज किया जाता है। जो भी खाना बचा होता है उसे ओवन में स्टोर कर डिस्पोजिंग टीम को दे दिया जाता। इसके अलावा फ्लाइट में आने वाले कई यात्री बीमारी का झूठा नाटक करके अपग्रेड करवाते हैं। पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि वह यह बात समझ जाती है कि कौन नाटक कर रहा है लेकिन इसके बावजूद भी वह कुछ नहीं कर सकती।
मौत से लेकर प्रपोज तक
पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपने 6 साल के करियर में कई ऑनबोर्ड चीजें देखी है, इस दौरान उन्होने फ्लाइट में एक कपल की इंगेजमेंट होते देखा तो एक बच्चे को सीट पर दम तोड़ते भी देखा है। उन्होंने बताया कि एक 4 साल का बच्चा फ्लाइट में दम तोड़ दिया और उसकी मां भी वहीं बैठी थी हर कोई उसे बचाने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे बचा नहीं पाए।
मेकअप से लेकर डाइट भी जरूरी
उन्होंने बताया कि इस जॉब में खूबसूरत दिखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए मेकअप के साथ साथ हमेशा लिपिस्टिक, फाउंडेशन और आईलाइनर लगा कर रखना होता है। साथ ही नेल पॉलिश भी लगाना होता है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियां यूनिफार्म देती है इसके साथ उन्हें बाल भी सही से रखना होता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि एयर होस्टेस को जबरदस्ती डाइट पर रखा जाता है।
पायलट करते हैं बदतमीजी
अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि फ्लाइट के बाद क्रू पार्टियों में जाते थे। इस दौरान वो एयर होस्टेस से फ्लर्ट करके उनका नंबर लेते थे। कई पायलट सेक्स के लिए भी फोर्स करते है । कई ऐसी एयर होस्टेस होती जो कामयाबी पाने के लिए सेक्स भी करती है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट के दौरान भी कई बार पायलट आपत्तिजनक हरकतें करने लगते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024