मंगलवार को धनतेरस के दिन सोना की कीमत में कमी दर्ज की जा रही है, ऐसा ही य चांदी की कीमत में भी देखा गया। MCX पर मंगलवार को दिसंबर डिलीवरी के सोने के लिए 9859 लॉट का कारोबार हुआ। सोना 64791 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से पिछले बंद से 161 रुपए नीचे कारोबार कर रहा था। जबकि दिसंबर डिलीवरी की चांदी 47903 रुपए प्रति किलो के पिछले बंद से 78 रुपए नीचे कारोबार कर रही थी।
वहीं वैश्विक बाजारों में कीमत मे गिरावट का असर राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला। सोमवार को सोने की कीमत में 10 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई, इसके साथ ही 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना की कीमत सोमवार् को रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा यह जानकारी दी गई। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी के मूल्य में भी 230 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, इसके साथ ही सिल्वर 63,014 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सिल्वर 63,244 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
यह है अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की मूल्य की बात करें तो यह क्रमशः 1,783 डॉलर प्रति औंस और 23.75 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने बताया कि, ‘‘अमेरिका के जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत सोमवार के दिन 1,783 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहने से सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, यह स्थिर रहा।’’
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024