Delhi To Patna Bus: दीपावली और छठ पर बिहार से बाहर काम करने वाले लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं। पर इस दौरान ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है और फ्लाइट की टिकट का किराया आसमान छू रहा है। ऐसे में बिहार के लोगों को राहत देने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा दिल्ली से पटना के लिए बसें चलाई जा रही है। हालांकि इन बसों में भी 7 नवंबर से आगे की बुकिंग ही हो रही है। इसके अलावा निजी बसों में भी सीट उपलब्ध है।
कहाँ से और कितने बजे खुलती है बस (Delhi To Patna Bus)
बिहार के लोग जिन्हें दीपावली और छठ पर घर वापस लौटना है वह इन खाली सीटों के लिए बुकिंग कर सकते हैं। अभी दिल्ली से आने-जाने के लिए सीटउपलब्ध है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एक स्लीपर और दो सीटर वोल्वो बस का संचालन कर रहा है। इन बसों का परिचालन पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड और दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित गाजियाबाद कौशांबी बस डिपो के बीच किया जा रहा है। परिवहन निगम की बस से पटना से दोपहर 2:00 बजे और कौशांबी से शाम 5:00 बजे खुला करती है।
ये भी पढ़ें- छोटे कपड़े पहनने की वजह से अरेस्ट हुई उर्फी जावेद, बीच रास्ते से उठा ले गई पुलिस; वीडियो वायरल
बता दे की परिवहन निगम की बसों में दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को यात्रा पर ₹300 की छूट दी जा रही है क्योंकि अभी यात्री दिल्ली जाने के लिए कम मिल रहे हैं। वहीं दिल्ली से पटना आने के लिए कोई भी छूट नहीं दी जा रही है । 19 घंटे में यह बस पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना पहुंच रही है। परिवहन निगम की बस में गोरखपुर और लखनऊ के लिए भी सीट आरक्षित की गई है।
कब-कब खुलेगी बस
पटना से परिवहन निगम की बस गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते गाजियाबाद के कोशांबी बस डिपो जाती है। सिटिंग बस प्रतिदिन खुलती है इसमें 51 सीट होती है। जबकि 41 सीटर स्लीपर बस हर रोज नहीं खुलती।छठ तक यह बस पटना से 3,6,9 12, 18, 21, 24, 27 नवंबर को खुलेगी। कोशांबी बस स्टैंड से यह 4,7, 10, 13, 16, 19, 22, 25 और 28 नवंबर को खुलेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024