दिल्ली वालों को मिलेगा सुपरफास्ट मेट्रो का सौगात, कर सकेगें सिर्फ 7 स्टॉपेज के साथ 74 KM लबा सफर

दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है । अब दिल्ली एनसीआर वालों को जल्द ही सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलेगी । जल्द ही इस सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन के लिए एक स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाएगा और इसके लिए कॉरिडोर का रूट क्या होगा यह भी तय कर लिया गया है । यह कॉरिडोर जेवर एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे को आपस में जोड़ेगा और इस पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन चलेगी ।

74 किलोमीटर लंबा होगा कॉरिडोर

Metro Corridor
Metro Corridor

जानकारी के मुताबिक यह कॉरिडोर लगभग 74 किलोमीटर लंबा होगा और इस कॉरिडोर का रूट कई  फेज मैं होगा । जेवर एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क तक, नॉलेज पार्क से नोएडा और नोएडा से यमुना बैंक स्टेशन तक इस मेट्रो रूट के लिए एलिवेटेड ट्रैक बनेगा । साथ ही यमुना बैंक से नई दिल्ली तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर भी तैयार किया जाना है ।

सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन की रूट को लेकर यमुना अथॉरिटी ने बनाया प्लान

Metro
Metro

सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन की रूट को लेकर यमुना अथॉरिटी का प्लान है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मेट्रो ट्रेन भी जेवर तक पहुंच जाए । इसके लिए पहले फेज मे आईजीआई, दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क के 38 किलोमीटर लंबे रूट तक नया मेट्रो रेल कॉरिडोर तैयार किया जाएगा और इसके लिए सभी लाइने नए तरीके से बिछाई जानी है । वही बात करें दूसरे फेज की तो दूसरा फेज 35.6 किलोमीटर लंबा होगा । इस फेज में नॉलेज पार्ट से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाया जाएगा । नॉलेज पार्क से जेवर तक मेट्रो का रूट एलिवेटेड ही रखा जाएगा । आपको बता दें कि यह गौतम बुद्ध नगर का सबसे लंबा रूट होगा और नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट की लंबाई 29.7 किलोमीटर होगी ।

डीपीआर की जिम्मेदारी डीएमआरसी को

delhi metro

अब दोनों फेज की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर)  बनानी है और इसकी जिम्मेदारी डीएमआरसी को सौंप दी गई है । इतना ही नहीं डीएमआरसी आईजीआई एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क तक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार करेगी । इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपया का भुगतान डीएमआरसी को किया गया है ।