Delhi Free Electricity Stop: दिल्ली वालों पर एक बार फिर मंहगी बिजली बिल की गाज गिरने वाली है। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच बिजली सब्सिडी को लेकर एक बार फिर तना-तनी शुरू हो गई है। ऐसे में ऊर्जा मंत्री आतिशी ने यह बयान जारी किया है कि- दिल्ली के 46 लाख परिवारों को शनिवार से बिजली बिल पर सब्सिडी मिलनी बंद हो जाएगी। खास बात यह है कि इसका ठीकरा उन्होंने दिल्ली एलजी के सर फोड़ा है। क्या है पूरा मामला आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
क्या दिल्ली वालों को अब नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली?
गौरतलब है कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास हो गया है, लेकिन कैबिनेट फैसले की फाइल अभी भी एलजी के पास रुकी हुई है। इस मामले पर दिल्ली एलजी ऑफिस की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में एलजी हाउस के एक अधिकारी द्वारा यह कहा गया है कि- ऊर्जा मंत्री को इस मामले में सलाह दी जाती है कि एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और निराधार झूठे आरोप लगाने से बचें। वहीं दूसरी ओर दिल्ली ऊर्जा मंत्री आतिशी एलजी पर दिल्ली बिजली बिल की सब्सिडी को रोकने का ठीकरा फोड़ती नजर आ रही है।
दिल्ली एलजी के ऑफिस के एक अधिकारी द्वारा जारी जानकारी में यह कहा गया है कि- ऊर्जा मंत्री को झूठे बयानों से दिल्ली के लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिये। उन्हें और दिल्ली के मुख्यमंत्री को राज्य की जनता को यह जवाब देना चाहिए कि इस मामले में फैसला 4 अप्रैल तक लंबित क्यों रखा गया… जबकि इसकी समय सीमा 15 अप्रैल की थी। इसके बावजूद एलजी को 11 अप्रैल को यह फाइल भेजी गई है। 13 अप्रैल को चिट्ठी लिखकर और 14 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नौटंकी करना गलत है।
ऊर्जा मंत्री ने एलजी पर लगाए गंभीर आरोप
बता दे उर्जा मंत्री आतिशी ने आज एक फेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा कि शुक्रवार से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। यानी शनिवार से लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी। लोगों को बिजली बिल का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आप सरकार ने आने वाले सालों में इस सब्सिडी को जारी रखने का फैसला किया था, लेकिन यह फाइल दिल्ली एलजी के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती, तब तक आप सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती।
इस दौरान आतिशी ने यह भी कहा कि- मैंने कल ही एलजी साहब के ऑफिस में एक मैसेज भी भेजा था कि मुझे उनसे सिर्फ 5 मिनट चाहिए। 46 लाख परिवारों को मिल रही बिजली सब्सिडी का मामला है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। मीडिया के जरिए से एलजी साहब से अपील करती हूं कि फाइल क्लियर करें, नहीं तो सोमवार से आने वाले बिजली बिल में सब्सिडी नहीं मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024