CM Nitish Kumar Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार बड़े हादसे से बाल-बाल बचे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में छठ घाटों का जायजा लेने के लिए अपने तमाम अफसरों के साथ निकले थे। इसी दौरान वह बाल-बाल बच गए। बता दे जिस समय यह पूरा घटना हुआ उस समय नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ स्टीमर से गंगा के घाटों का जायजा ले रहे थे। दरअसल इस समय गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में कई जगहों पर नदी का जल खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
पटना गंगा घाट का जायजा लेने पहुंचे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यय अमृत और आनंद किशोर भी इस सर्वे के दौरान उनके साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए उनकी टीम के साथ-साथ कई छोटी वोट भी चल रही थी, जिस पर उनके सुरक्षा बल तैनात थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने निकले थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लौटते वक्त दूसरी शिप पर शिफ्ट करना पड़ा। इसी थ्रेड में एक और वीडियो pic.twitter.com/g49NPi0Un1
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) October 15, 2022
खबरों के मुताबिक गंगा के घाटों का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री को लेकर जा रहा स्कीम अचानक से गंगा के पुल में बने खंबे से टकराया, लेकिन इस खबर का प्रशासन की ओर से खंडन किया जा रहा है। वहीं अगर तस्वीरों के आधार पर बात करें तो मुख्यमंत्री गंगा का जायजा लेने जिस स्टीमर पर निकले थे, वह आते वक्त दूसरी स्टीमर में सवार थे। ऐसे में यह साफ है कि उन्होंने स्ट्रीमर को बदला था।
नीतीश कुमार ने क्यो बदला स्टीमर
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्टीमर पर कई अन्य अधिकारी भी सवार थे। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि गंगा के पुल में बने खंभे से टकराकर स्टीमर को भी इस हादसे में नुकसान हुआ है। हालांकि अफसरों का कहना है कि स्टीमर के साथ कोई हादसा नहीं हुआ है। गांधी घाट के पास स्टीमर अचानक से किसी कारण से बंद हो गया था। इसी वजह से मुख्यमंत्री दूसरे स्टीमर से वापस आए।
कैसी है पटना गंगा घाट की हालत
पटना के ज्यादातर छठ घाट की हालत बेहद खराब हो गई है। अक्सर यह देखा गया है कि दशहरे के पहले गंगा का जलस्तर घटने लगता है और प्रशासन तभी से इसके साफ सफाई के काम को लेकर युद्ध स्तर पर काम करना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते अब तक यह काम नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से भी काफी ऊपर पहुंच गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024