बिहार के कारखानों में काम करने वाले को‌ सीएम नीतीश की सौगात, फ्री में होगा हेल्थ चेकअप

बिहार (Bihar) के निबंधित कारखानों में काम करने वाले राज्य के कामगारों को नीतीश सरकार (Nitish Government) ने सौगात दी है। निबंधित कारखाने में काम कर रहे राज्य के सभी कामगारों को सरकार द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच (Free Health Checkup for Factories Workers) की जाएगी। खास तौर पर 45 साल से अधिक आयु वाले कामगारों को मुफ्त में स्वास्थ्य जांच (Free Health Checkup) अनिवार्य कर दिया जाएगा ताकि बीमार होने के हालात में सरकारी स्तर से वैसे मजदूरों को इलाज किया जा सके। श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department) की ओर से पारित यह आदेश लागू हो गया है।

Free Health Checkup In Bihar
File Image

कारखाना कर्मचारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज

अधिकारियों के मुताबिक 2 लाख 31 हजार 119 कामगार हैं, जो प्रदेश के 8479 निबंधित कारखाने में काम करते हैं। कारखाने में इन कामगारों के लिए हेल्थ जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। इस वजह से प्रदेश के कोई ना कोई कारखाना में कामगारों की मौत आम बात हो गई है। जबकि सरकार की भी कई योजनाएं हैं जिससे कामगार लाभान्वित हो सकते हैं। समय रहते रोग के बारे में जानकारी दी जाए तो सरकार अपने स्तर से इलाज कराकर कामगारों की जिंदगी बचा सकती है।

Free Health Checkup In Bihar
Image Credit- Social Media

इसी को देखते हुए सरकार ने यह निर्धारित किया है कि प्रत्येक निबंधित कारखाने में काम करने वाले 45 साल से अधिक कामगारों को साल में एक बार हेल्थ चेकअप की जांच अनिवार्य की जाए। वर्ष में एक बार होने वाला यह चेकअप कैलेंडर शुरू होने के 120 दिनों के अंदर मुफ्त में कराई जाएगी। विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि भवन निर्माण, कारखाना निर्माण से जुड़े कामगारों पर भी यह नियम लागू होगा। मेडिकल प्रैक्टिशनर फॉर्म में दिए गए पांच ब्यूरो के मुताबिक कामगारों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा।

Free Health Checkup In Bihar
File Image

हेल्थ चेकअप से पहले सभी कामगारों का आईडेंटिटी सर्टिफिकेट भी अनिवार्य किया जाएगा। इस पहचान पत्र में स्थापना का रजिस्ट्रेशन, कर्मचारी का नाम, पिता का नाम और एड्रेस व रोजगार के प्रकार अंकित होगी। अनिवार्य रूप से पहचान पत्र पर नियोक्ताओं का सिग्नेचर रहेगा।

Kavita Tiwari