पूर्णिया को सीएम नीतीश की सौगात, 30 को करेंगे पहले एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ, लेशी सिंह ने कही ये बातें

बिहार (Bihar) के पुर्णिया के लिए 30 अप्रैल खास होने वाला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) प्रदेश के पहले एथेनॉल इकाई का शुभारंभ करेंगे। बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेशी सिंह (Leshi Singh) ने बताया कि पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गणेशपुर में एथेनॉल प्रोत्साहित पॉलिसी के तहत एथेनॉल प्लांट (Ethanol Plant) बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 अप्रैल 2022 को इसका उद्घाटन (Ethanol Plant inaugurate By CM Nitish Kumar) करेंगे। सीएम के साथ उद्योग विभाग मामले के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) उपस्थित रहेंगे।

CM Nitish Kumar And Shahnawaaz Hussain

पूर्णिया को मिलेगी एथेनॉल प्लांट की सौगात

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के सकारात्मक कोशिश का नतीजा है कि पूर्णिया के धमदाहा में राज्य के पहले एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का उद्घाटन होना जिले वासियों के लिए हर्ष की बात है। मंत्री ने बताया कि गन्ना और मक्का का इस्तेमाल एथेनॉल उत्पादन में किया जाता है। वृहद स्तर पर पूर्णिया में मक्के की खेती होती है। ऐसे में जिले के मक्का किसान वाजिब मूल्य पर अपना फसल बेच सकेंगे।

Ethanol Plant
File Image

मंत्री ने एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन होना पर्यावरण के हित में होना बताया। उन्होंने कहा कि एथेनॉल जितना फायदेमंद किसानों के लिए है, उतना हितैषी ही पर्यावरण के लिए है। लेसी सिंह ने बताया कि मेरे आवास पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वादा किया था कि अगर बिहार में कहीं एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ होगा तो सबसे पहले पूर्णिया में ही किया जाएगा। उनका वादा पूरा होता दिख रहा है।

Ethanol Plant
File Image

बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार उद्योग स्थापित करने को लेकर काफी एक्टिव है। राज्य के कई जिलों में एथेनॉल प्लांट का निर्माण चल रहा है। इसी कड़ी में पूर्णिया में प्रदेश के पहले एथेनॉल इकाई का उद्घाटन 30 अप्रैल को किया जाना है।

Kavita Tiwari