नीतीश कुमार आज देंगे 410 करोड़ के डेंटल कॉलेज की सौगात, नालंदा रहुइ मे अत्याधुनिक डेंटल कॉलेज बनकर तैयार

Nalanda Dental College: बदलते बिहार की तस्वीर (Grawing Bihar) में अब जल्द ही नालंदा डेंटल कॉलेज (Nalanda Dental College) का नाम भी जुड़ जाएगा, जिसका निर्माण 410 करोड़ की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज इसका उद्घाटन कर इसका शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे। बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2019 में इस  डेंटल कॉलेज की नींव रखी थी। युद्ध स्तर पर इसके काम को करते हुए इसे पूरा तैयार कर लिया गया है।

Nalanda Dental College

कब शुरू होगा नालंदा डेंटल कॉलेज

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के बाद 6 महीने के अंदर ही डेंटल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा, ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके। बता दे नालंदा के रहुई प्रखंड के भागना बीघा में 410 करोड़ों रुपए की लागत से इस डेंटल कॉलेज का निर्माण किया गया है। बता दे बेहतर तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस डेंटल कॉलेज में अगले सत्र से 100 सीटों पर नामांकन भी किया जाएगा।

डेंटल कॉलेज की बिल्डिंग के फर्निशिंग का अंतिम चरण चल रहा है। ऐसे में आने वाले 6 महीने में यह डेंटल कॉलेज पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और इसे शुरू भी कर दिया जाएगा। हॉस्पिटल, कॉलेज और ऑडिटोरियम को पूरी तरह से वातानुकूलित करने की योजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा इसकी अन्य बिल्डिंगों को भी सेंट्रलाइज्ड एसी से जोड़ने का काम चल रहा है।

Nalanda Dental College

सोलर सिस्टम से लैस होगा नालंदा डेंटल कॉलेज

नालंदा डेंटल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली की सुविधा मिल सके, इसके लिए खास तौर पर इसे सोलर सिस्टम से लैस किया गया है। इसके मद्देनजर सेंसर बोर्ड लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 16 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर, 1010 केवी के दो जनरेटर और 50 किलोवाट सोलर प्लांट और यूपीएस सिस्टम भी नालंदा डेंटल कॉलेज में लगाए गए हैं।

इसके अलावा कॉलेज परिसर और बिल्डिंग के अंदर करीबन 17000 छोटे सी लेकर बड़े लाइटें लगाई गई है। सभी लाइटों का कनेक्शन इस सोलर सिस्टम से ही जोड़ा गया है। बिजली की खपत कम हो इस बात के लिए इन लाइटों में सेंसर भी लगाए गए हैं, जोकि अंधेरे के साथ अपने आप जलने और धूप की रोशनी में अपने आप बंद होने में सक्षम होंगे।

Kavita Tiwari