बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बिहार खुद के बूते पर हर राज्य में मेडिकल कॉलेज (Medical Collage In Bihar) और अस्पताल (New Hospital In Bihar) खोलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 123 करोड़ की लागत से बने भोजपुर के कोईलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं समृद्ध विज्ञान संस्थान के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करने के उपरांत इसके संबोधन कार्यक्रम में यह सभी घोषणाएं की। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार ने हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले है, ठीक उसी तरह अब सरकार मेडिकल कॉलेज की स्थापना (Bihar Government) भी करेगी। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र पर बिल्कुल भी आश्रित नहीं है।
बीजेपी पर बिफरे नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस दौरान केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से 150 से 180 करोड रुपए मिलते हैं, जबकि राज्य सरकार जमीन खरीदती है। इसकी खरीद से लेकर निर्माण होने तक 1000 करोड़ खर्च होता है। ऐसे में 150 से 180 करोड़ लेने की क्या जरूरत है, कि केंद्र सरकार का कॉलेज या अस्पताल कहलाएं। अब ऐसा नहीं होगा। अब बिहार अपने बूते पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (New Medical Collage And Hospital In Bihar) खोलेगा।
सीएम नीतीश ने दिये सख्त निर्देश
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसके लिए जितना पैसा लगेगा राज्य सरकार लगाएगी। डॉक्टर नर्स समेत अन्य पदों पर बहाली प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। बड़े बड़े अस्पतालों को लेकर जिला अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाइयां सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोगों को बाहर से दवाइयां न खरीदनी पड़े। साथ ही उन्होंने इस मामले में पदाधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि स्थानीय स्तर पर इनकी मॉनिटरिंग की जाए, ताकि मरीजों को अस्पताल में समय पर इलाज और दवाई मिले।