बिहार में 11 जगहों पर खोले जाएंगे नए रजिस्ट्री कार्यालय, देखें पूरी लिस्ट

बिहार (Bihar) में जल्द ही नए 11 रजिस्ट्री ऑफिस खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इन नए रजिस्ट्री ऑफिस (New Registry Office In Bihar) को खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत राजधानी पटना में तीन जगहों पर नए रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे। इसके अलावा फतुहा, सपतचक और बिहटा में रजिस्ट्री ऑफिस स्थापित होंगे। इसके अलावा के राज्य के अन्य कई हिस्सों में भी नए रजिस्ट्री ऑफिस खोले जाएंगे।

कहां खोले जाएंगे नए रजिस्ट्री ऑफिस

राजधानी पटना और बिहटा के अलावा बक्सर जिले के डुमरांव, पश्चिमी चंपारण के चनपटिया और लौरिया, बांका के अमरपुर, वैशाली के पातेपुर और पूर्णिया जिले के बनमक्खी, कटिहार के मनिहारी और समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में नए रजिस्ट्री ऑफिस खोले जाएंगे।

यहां खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय

  • बक्सर के डुमरावं
  • बांका के अमरपुर
  • राजधानी पटना के संपतचक
  • राजधानी पटना के बिहटा
  • राजधानी पटना के फतुहां
  • पश्चिम चंपारण के चनपटिया
  • पश्चिम चंपारण के लौरिया
  • समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी
  • कटिहार के मनिहारी
  • वैशाली के पातेपुर
  • पूर्णिया के बनमनखी

कई नए पदों पर भी होगी बहाली

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सारण जिले में 550 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग जमा 2 आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए भी 50 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की गई है। साथ ही बुडको के कामकाज में भी तेजी लाने के मद्देनजर सरकार ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले 178 पदों को भरने की मंजूरी भी दे दी है। बता दे इस पर 13.63 करोड रुपए सालाना खर्च सरकार की ओर से तय किया गया है।

Kavita Tiwari