park gym in bihar village : बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गांव की तस्वीर अब जल्द ही पूरी तरह से बदलने वाली है। दरअसल शहर की तर्ज पर अब पटना के गांवों में जल्द ही बड़े-बड़े पार्क, ओपन जिम और बॉस्केट मैदान बनाए जाएंगे। इस कड़ी में सरकार (Government) की ओर से काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहले चरण में राजधानी पटना के 23 प्रखंड इसके लिए चयनित किए गए हैं, जहां नए पार्क, ओपन जिम और बॉस्केट मैदानों को बनाया जाएगा।
राज्य की तीसरा स्वच्छ-स्वस्थ जिला बनेगा पटना
गौरतलब है कि सरकार के क्लीन एंड हेल्दी बिहार मिशन के तहत प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पार्क, ओपन जिम और बास्केटबॉल के मैदान बनाए जाएंगे। इसके उपरांत पंचायत स्तर पर लोगों को इसकी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए मनरेगा (MNREGA) और 15वें वित्त आयोग से योजनाएं चयनित की जाएंगी। बता दे पटना राज्य का तीसरा ऐसा जिला है, जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले पूर्णिया और दरभंगा दो ऐसे जिले है, जिनके कुछ प्रखंडों में यह काम हो चुका है।
पटना के 23 प्रखंड पहले ही हुई चयनित
राजधानी पटना जिले के 23 प्रखंड 309 पंचायत और 1395 गांव इसके लिए चयनित किए गए हैं। इसी के मुताबिक यह योजना तैयार की गई है, जिसमें मनरेगा के पैसों को गांव के लोगों की सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा। मालूम हो कि अधिकारियों की टीम ने पिछले सप्ताह फुलवारीशरीफ, बिहटा, मनेर और नौबतपुर प्रखंडों में दौरा किया था, जहां पर ओपन जिम, पार्क और बॉस्केट मैदान के लिए जमीन को पहले ही चयनित कर लिया गया है।
जल्द होगा पार्क-जिम का निर्माण
वह इस पूरे मामले पर डीडीसी तनय सुल्तानिया का कहना है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी पार्क के लिए जमीन और खेल के मैदानों के लिए अक्टूबर तक प्रस्ताव दे सकते हैं। नवंबर से जिले में पार्क, जिम और खेल के मैदान को बनाने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। पार्क मनरेगा तथा 15वें वित्त आयोग की राशि से ओपन जिम बनाया जाएगा। इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे। प्रखंड स्तर पर इसका काम पूरा होने के बाद इसे पंचायतों और गांव के स्तर पार्क और खेल के मैदान बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024