बिहार (Bihar) के चुनावी गलियारों (Bihar Politics) में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है। ऐसे में एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर हो रहे हैं। इस कड़ी में एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार (Chirag Paswan On Nitish Government) का घेराव किया है। इस दौरान चिराग पासवान ने रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है और नीतीश सरकार से युवाओं के रोजगार पर इंसाफ की मांग करते हुए सवाल किए।
बिहार चुनाव के दौरान @NitishKumar जी ने कहा था कि 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और नतीजा यह निकला कि आज कई महीने बीत जाने के बाद भी रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए और अपने हकों के लिए जब युवा सड़क पर आए। तो उन पर लाठियां बरसाई गई। आखरी यह कहां का इंसाफ है ? pic.twitter.com/rvNWt3Kkkf
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 25, 2022
चिराग के ट्वीट पर मचा हंगामा
इस दौरान ट्वीट कर चिराग पासवान ने लिखा- बिहार चुनाव के दौरान नीतीश कुमार जी ने कहा था कि 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और आज नतीजा यह निकला कि आज कई महीने बीत जाने के बाद भी रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं और अपने हक के लिए जब युवा सड़कों पर आए। तो उन पर लाठियां बरसाई गई। आखिर यह कहां का इंसाफ है? चिराग पासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पुलिस एक युवक को मारती और घसीटती नजर आ रही है।
चिराग पासवान के इस ट्वीट पर अब तक हजारों व्यूज और कमेंट का आंकड़ा पार हो चुका है। जहां भारी तादाद में चिराग पासवान के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लोगों ने नीतीश सरकार का अन्य मुद्दों को उठाते हुए घेराव किया है, तो वही कई लोगों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया है।
RRB NTPC रिजल्ट में धांधली को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे मासूम छात्रों पर मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करके बेरहमी से पीटा गया है। क्या अपने हकों की मांग करना गुनाह है ? आखिर कब तक जनता की आवाज को लाठी से दबाया जाएगा। pic.twitter.com/35FKqSn3B3
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 25, 2022
याद दिला दे हाल ही में चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब के चलते बढ़ते मौत के मामलों पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा था कि- नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून के बावजूद भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जहरीली शराब के चलते होने वाली मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात चिताजनक है और ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024