Chhath Puja 2021: व्रतियों को गंगाजल लेने नहीं जाना होगा नदी किनारे, मोहल्ले में की जाएगी सप्लाई, जाने पूरा प्लान 

छठ पूजा में व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पटना नगर निगम के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। आस्था के इस महापर्व गंगाजल लाने के लिए अब लोगों को गंगा घाट पर नहीं जाना होगा, बल्कि निगम मोहल्लों में शुद्ध गंगाजल की सप्लाई करेगा और अस्थायी तालाबों में भी गंगाजल डाले जाएंगे।

छठ पूजा को देखते हुए पटना में प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी है, घाटों की सफाई की जा रही है, जबकि घर में ही अर्ध्य देने वालों को निगम के तरफ से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, व्रतधारियो के सुविधा का ध्यान रक्गा जा रहा है। गंगाजल लाने के लिए अब लोगों को गंगा घाटों पर जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि छठ पूजा के दो दिन पूर्व सभी वार्ड में टैंकर से गंगाजल की सप्लाई की जाएगी।

सभी वार्डों में गंगाजल की सप्लाई हो, इसके लिए व्यवस्था कर ली गई है। सभी वार्ड में एक सार्वजनिक स्थल का चयनित किए जाएंगे, जहां निगम का टैंकर गंगा का शुद्ध जल लेकर पहुंचेगा और यहाँ से गंगाजल लिया जा सकेगा। अभी स्थल का चयन नहीं किया गया है। ऐसे लोग जिनका घाट पर जाना संभव नहीं हो पाता, उनके लिए यह राहत भरी खबर है। कहा जा रहा कि इस दौरान शुद्धता का विशेष ख्याल रखे जाने के लिए काफी एहतियात बरते जा रहे हैं।

निगम उस इलाके से ही गंगाजल लेगा, जहां शुद्ध गंगा जल मिलेगा, फिर यह लोगों के बीच वितरित कुत्ता जाएगा। इसके लिए एक समय निर्धारित की जाएगी, तय समय पर अपने वार्ड के चयनित जगह पर जाकर लोग जल ले सकेंगे। भी पार्क में बनाए गए अस्थायी तालाब में भी गंगाजल डाला जाएगा। गौरतलब है कि कि छठ पर्व के लिए कई जगहों पर अस्थायी तालाब बनाए जा रहे हैं।

Manish Kumar