बिहार में फिर से बन रहे झमाझम बारिश के आसार, दोबारा मानसून के सक्रिय होने से बदला मौसम

पिछले एक सप्ताह से पूरे राज्य मे मानसून कमजोर पड़ गया था , केवल मध्य भारत मे ही मानसून की बारिश हो रही थी। लेकिन मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक बार फिर से बिहार मे ट्रफ लाइन बन गई है, जिसके कारण बारिश होने की सम्भावना बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ऐसे समय मे लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। देखा जाए तो फिलहाल मौसम मे लगातार बदलाव हो रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा का प्रभाव भी बढ़ रहा है, इस वजह से मौसम मे नमी एक बार फिर से बढ़ने लगी है और बारिश होने के आसार भी बढ़ गए हैं।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक ओर राज्य मे बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा मे नमी आ रही है तो वहीं एक ट्रफलाइन रेखा भी प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके कारण राज्य के उत्तरी हिस्से मे बारिश होने की सम्भावना है। इस तरह पिछले एक सप्ताह के बाद फिर से मौसम मे परिवर्तन होने वाला है। यद्दपि जून के पहले हफ्ते से ही पूरे बिहार मे झमाझम बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह से बारिश का सिलसिला कुछ कम हुआ था, पर अब फिर से मौसम मे बदलाव आ जाएगा। बारिश के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका है, अतः सतर्क रहने की जरुरत है।

ऐसे करें अपना बचाव

बारिश या मेघ गर्जन के समय पेड़, मोबाइल टावर, लोहे या धातु की चीजों के पास खड़े नहीं होने चाहिए, खराब मौसम रहने की दशा मे घर से बाहर न निकले, अगर घर से बाहर है और तब बारिश शुरू हो गई हो तो बारिश से बचाव के लिए पेड़ का पास भुलकर भी खड़े ना रहे।

इन जिलो मे होगी भारी वारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि उत्तरी बिहार के पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में भारी बारिश होने की सम्भावना है, जबकि मध्य बिहार के जिलों में शुक्रवार से बारिश तेज हो जाएगी। खासकर पटना, गया, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में शुक्रवार से भारी बारिश होने के संकेत अभी से मिल रहे हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment