पटना में अजय देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आखिर किस मामले में बढ़ी एक्टर की मुश्किलें

Case File Against Ajay Devgan in patna: बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाने वाले अजय देवगन (Ajay Devgan) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल अजय देवगन के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके बाद अजय देवगन की आने वाली फिल्म थैंक गॉड (Thank God) की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस मामले में अजय देवगन समेत कई लोगों को आरोपी  बनाया गया है। बता दें इस मामले में अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा ने अजय देवगन सहित इस फिल्म के निर्माता समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उन्होंने भगवान चित्रगुप्त के चरित्र का हनन करने की कोशिश की है।

Ajay Devgan Film Thank God

विवादों के घेरे में अजय की ‘थैंक गॉड’

अजय देवगन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान चित्रगुप्त का अनादर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने हिंदुओं के एक खास वर्ग की भावनाओं को अपनी इस फिल्म के जरिए आहत किया है। गौरतलब है कि 9 सितंबर को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद ही अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे बंद करने व माफी मांगने की अपील की है।

इतना ही नहीं चित्रांश वंशज महासभा ने पटना सिविल कोर्ट में इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के अभिनेता अजय देवगन, निर्माता निर्देशक इंद्र कुमार, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और फिल्म के कथा, पटकथा, संवाद लेखक समेत सभी लोगों को इस मामले में आरोपी ठहराया है। इस मामले के सामने आने के बाद अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भगवान चित्रगुप्त की छवि को लेकर भड़के चित्रांश वंशज

बता दे अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा द्वारा लगाए गए आरोप में यह भी कहा गया है कि इस फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को सूट पहना कर अर्धनग्न लड़कियों के साथ दिखाया गया है। भगवान चित्रगुप्त की यह छवि अपमानजनक है। फिल्म का यह दृश्य कहीं से भी उचित नहीं लग रहा है। कला के नाम पर इस प्रकार से ईश्वर का चित्रण आपत्तिजनक है। इसे चित्रांश समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Ajay Devgan Film Thank God

‘थैंक गॉड’ फिल्म का विरोध शुरु

बता दे इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद बिहार में ही नहीं, बल्कि पिछले दिनों थैंक गॉड फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ कायस्थ समाज ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में भी की थी। इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने फिल्म निर्माता अजय देवगन का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।