भागलपुर के लिए बड़ी खुशखबरी, होगा कार्गो जहाज का ठहराव, बनेगा इन इन जगहों पर 6 टर्मिनल

Cargo terminal in Bihar: भागलपुर से होते हुए गुजरने वाली गंगा नदी के किनारे छह 6 जगहों पर कार्गो जहाज टर्मिनल(cargo terminal in Bhagalpur) का निर्माण किया जाना है। इसका निर्माण राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर-1 जल परिवहन के संचालन के लिए किया जाएगा। गंगा के साइड में कम्युनिटी जेटी आरओ टर्मिनल का निर्माण चार जगहों पर जबकि रोल ऑन रोल ऑफ टर्मिनल का निर्माण दो जगह पर किया जाएगा। स्थान चिन्हित करने के लिए एवं सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तीन अनुमंडल पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग अथॉरिटी के डिमांड पर अपर समाहर्ता ने जिले के तीनों को प्राधिकृत किया है।

Cargo terminal in bihar

इन 6 जगहों पर बनेगें टर्मिनल

खबर के मुताबिक भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान, तीनटंगा और कहल गांव में कम्युनिटी जेटी आरओ टर्मिनल बनाया जाना है। जबकि कहलगांव और तीनटंगा में रोल ऑन-रॉल ऑफ टर्मिनल बनेगा। बता दें कि रैंप जैसी सुविधा रोल ऑन रोल ऑफ टर्मिनल पर रहेगी. इससे भारी वाहनों को रैप के सहयोग से सीधे कार्गो जहां तक पहुंचाया जा सकेगा। टर्मिनल तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ बनाने की योजना है इसके अलावा टर्मिनल पर वेटिंग रूम, टॉयलेट और टिकट घर का निर्माण किया जाना है।

Cargo terminal in bhagalpur

जलमार्ग संख्या-1 पर चलेगी कार्गो जहाज 

अधिकारी ने जानकारी दी थी पश्चिम बंगाल के हल्दिया से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद तक का रूट राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 है। कार्गो जहाज के लिए जल मार्ग का निर्माण विक्रमशिला पुल के समानांतर उत्तर की ओर होगा। जहाज गुजारने के लिए 40 मीटर जगह की आवश्यकता है। इसके लिए पिछले दिनों सर्वेयर डीपी सिंह और उनके असिस्टेंट अनुपम सिंहा के अलावे 22 क्रू मेंबर ने सर्वे किया। प्रशांत कुमार कहते हैं कि गंगा नदी से गुजरने वाली 1680 किलोमीटर लंबी प्रयागराज हल्दिया मार्ग को जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 नाम दिया गया है। मंत्रालय के द्वारा जेटी सेवा शुरू करने हेतु भागलपुर को प्रस्ताव मिला था।