traffic challan: गाड़ियो के इन पार्ट्स को भूल कर भी ना कराएं मॉडिफाई, वरना देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

अक्सर लोग गाड़ी को मॉडिफाई (Car Modify) करवा गाड़ी के कई पार्ट्स को बदलवा लेते हैं। लोग अक्सर ऐसा इसलिए करते हैं कि वह चाहते हैं कि गाड़ियों की भीड़ में भी उनकी गाड़ी को अलग अटेंशन मिले। लोग उनकी गाड़ी पर ध्यान दें। उसके बारे में बात करें। ऐसे में अब अपनी गाड़ी को अलग दिखाना आपको भारी पड़ सकता है। दरअसल अगर अब आपने अपनी गाड़ी को मॉडिफाई (Car Modify Rule) करवाते हुए उसके इन पार्ट्स को बदला, तो इसके लिए आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है।

मालूम हो कि आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स या लेदर सीट कवर्स जैसे छोटे मॉडिफिकेशन नियमों (Modify Rule For Vehicle) के उल्लंघन के दायरे में नहीं आते, लेकिन  गाड़ी के कई पार्ट्स ऐसे हैं जिन्हें बदलना अवैध है। ऐसे में अगर आप गाड़ी मॉडिफिकेशन की सोच रहे हैं, तो इन पार्ट्स के बारे में जरूर जान लें वरना आपको भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

car colorful glass

कलरफुल ग्लास

किसी भी गाड़ी पर कलर फुल ग्लास लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ट्रैफिक पुलिस इस अपराध को आसानी से पकड़ भी लेती है। ऐसे में अक्सर कलरफुल ग्लास लगाने के बाद लोगों को जुर्माना भरना पड़ता है। कानून के नियमों के मुताबिक अगर आपकी कार के पीछे की खिड़की में कम से कम 75% दृश्यता होनी जरूरी है और साइड की खिड़की के लिए 50% की दृश्यता आवश्यक है।

car pressure horn

फैंसी हॉर्न

कई बार आपने कारों, ट्रकों के साथ अजीबोगरीब हॉर्न बजते सुने होंगे। ऐसे में बता दे कि इस तरह के फैंसी सायरन या प्रेशर हॉर्न लगाना भी कानूनी नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे हॉर्न की आवाज आने पर पुलिस फौरन गाड़ी को रोककर चालान काट देती है।

car modified silencer

गाड़ी का साइलेंसर

इसके अलावा कई बार यह भी देखा गया है कि कुछ लोग अपनी गाड़ियों को शो-ऑफ करने का शौक रखते हैं। ऐसे में वह गाड़ियों के लिए बाजार में मिल रहे अलग-अलग आवाज के तरह-तरह के साइलेंसर लगवा लेते हैं, जिससे उनकी गाड़ी अलग आवाज देती है और दूसरों से अलग लगती है । हालांकि बता दें कि इस तरह का शौक रखना अब आपको भारी पड़ सकता है और आपको अच्छे खासे जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है।

Kavita Tiwari