Petrol filling tips: पेट्रोल पंप पर अपनी वाहन में पेट्रोल या डीजल भराते समय आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए और कुछ इन कुछ बातों का खास ध्यान भी रखनी चाहिए। हालांकि बहुत से लोग लापरवाही बरते हैं और गैर जिम्मेदाराना तरीके से फ्युल भराते हैं, असल में इन लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें पेट्रोल पंप पर क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। खैर चलिए हम आपको बताते हैं पेट्रोल पम्प पर फ्यूल कैसे भराएँ…
कीमत जरूर देखें
जब भी आप तेल लेने पेट्रोल पंप पर जाएं तो सबसे पहले कीमत पर जरूर नजर दें, बिना कीमत को देखें आप बिल्कुल भी फ्युल ना ले क्योंकि आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज अपडेट होती है। कीमत देखते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको उसी कीमत पर फ्युल दिया जा रहा है जो तेल कंपनियों ने तय किया है।
बिना जीरो देखें फ्युल ना लें
जब भी आप फ्युल भराने जाएँ तो मशीन पर जीरो अवश्य देखें, उसकी प्राइस वाले डिस्प्ले के नीचे जीरो जरूर होनी चाहिए। बिना जीरो देखे बिल्कुल भी तेल ना लें। अगर आपको मशीन पर जीरो नहीं दिखा रहा है तो ऑपरेटर से कह मशीन को जीरो कराएं। ऐसा करने से आप भारी ठगी से बच सकते हैं।
इंजन बंद रखें
कभी भी वाहन में तेल लें तो उस समय इंजन ऑन ना रखें, यह हमेशा ध्यान दें कि तेल लेते समय आपका वाहन बंद है। दरअसल पेट्रोल और डीजल बेहद ही ज्वलनशील होते हैं और इंजन के चलने से आग लगने की दुर्घटना होने का चांस रहता है। इसलिए ईंधन लेते समय आप वाहन को बंद रखें।
मोबाइल यूज ना करें
इसके अलावा आप फ्युल लेते समय मोबाइल फोन भी ना चलाएं क्योंकि पेट्रोल और डीजल बहुत ही ज्वलनशील होते हैं,मोबाइल फोन यूज करने पर इसके इलेक्ट्रॉनों मैग्नेटिक तरंगे से आग लगने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा धूम्रपान भी यहां निषेध होता है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024