ये है आम आदमी इलेक्ट्रिक कार! बजट में फिट रेंज में हीट, 400KM की रेंज के साथ इसमें मिलते हैं जबरदस्त फीचर

BYD Seagull Electric Car Price And Details: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों टोटल 28 इलेक्ट्रिक कारों की सेलिंग शुरू है। इनमें से ज्यादातर कारे प्रीमियम कैटेगरी की है, जो 15 लाख रुपये के ऊपर के बजट की है। इतना ही नहीं टाटा की टियागो और टिगोर के सस्ते मॉडल भी इसी लिस्ट में शामिल है। लगातार मार्केट में आ रही महंगी इलेक्ट्रिक कारें जहां लोगों के इलेक्ट्रिक कार खरीदने के सपने को पूरा नहीं होने दे रही, तो वही एमजी की सस्ती कॉमेट ईवी इकलौती ऐसी कार है, जो आम आदमी के बजट की इलेक्ट्रिक कार कही जा सकती है।

आ रही है BYD की सस्ती Seagull Electric Car

वही अब इस लिस्ट में जल्द ही चीन की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी BYD की नई इलेक्ट्रिक कार Seagull भी शामिल होने वाली है। कंपनी के मुताबिक इस कार को साल 2023 में शंघाई ऑटो शो में पेश किया जा चुका है। इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दे अब तक 24 घंटे के अंदर 10,000 लोग इस कार को बुक करा चुके हैं। बता दे BYD भारत में भी अपनी कारें बेच रहा है। यही वजह है कि माना जा रहा है कि Seagull इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएगी।

BYD Seagull Electric Car

क्या है BYD Seagull Electric Car की कीमत

बात चीनी बाजार की आई BYD Seagull Electric कार की कीमत की करें, तो बता दें कि चीनी बाजार में इसकी कीमत CNY 78,800 यानी करीबन 9.4 लाख रुपए से लेकर CNY 95,800 यानी करीबन 11.43 लाख रुपये तय की गई है। खास बात ये है कि इतनी कम कीमत के बाद भी ये इलेक्ट्रिक कार आपकों 405Km की जबरदस्त रेंज देनें में सक्षम बताई जा रही है। बता दे इसमें आपकों 70 kW (94 bhp) की मोटर और 38 kWh तक का बैटरी पैक भी दिया है। वहीं बात इसकी स्पीड की करे तो बता दे कि ये 130km/h तक की टॉप स्पीड देती है। सूत्रो की माने तो चीनी कंपनी इसे भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए की कीमत पर उतार सकती है।

BYD Seagull Electric Car के फीचर्स

सीगुल इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में आपकों 5-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड, इंटीग्रेटेड वायरलेस चार्जिंग पैड, कप होल्डर्स और 12.8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे जरूरी फीचर मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर एक्सटीरियर की तुलना में ज्यादा प्रीमियम नजर आ रहा है। बता दे चीनी बाजार में सीगुल के लिए सबसे बड़ा कॉम्पटीटर विलिंग बिंगो इलेक्ट्रिक हैचबैक को माना जा रहाहै, जो SAIC-GM वुलिंग JV द्वारा तैयार की गई है।

धांसू है सीगुल इलेक्ट्रिक कार की बैटरी

बता दे बीवाईडी के इस धांसू सीगुल कार को BYD के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 स्केटबोर्ड पर तैयार किया है। इसका 30 kWh बैटरी पैक 305Km की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, 38 kWh बैटरी पैक से 405Km की रेंज मिलती है। ऐसे में अगर ये भारतीय बाजार में लॉन्च होती है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये टाटा टियागो EV, टाटा नेक्सन EV का मार्केट बिगाड़ सकती है।

Kavita Tiwari