best returning shares: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना रिस्की जरूर होता है, लेकिन इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि शेयर मार्केट में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। ऐसे में आप चाहे तो इन स्टॉक मार्केट का चयन कर सकते हैं, जिसने अब तक अपने निवेशकों को 44,987.86 फ़ीसदी का प्रॉफिट रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को 450 गुना से ज्यादा का रिटर्न देते हुए उन्हें करोड़पति बना दिया है। इस स्टॉक का नाम पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) है।
क्या है Pidilite Industries का कारोबार
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) फेविकोल जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट को बनाने का काम करती है। इस स्टॉक में निवेशकों को बीते दो दशक के अंदर न सिर्फ मोटा बेनिफिट दिया है, बल्कि साथ ही आज कंपनी के शेयर 2882.50 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं। बीते 5 दिनों के ट्रेनिंग सेक्शन के दौरान कंपनी के शेयर में 3.54 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। इन दिनों में स्टॉक मार्केट में 96.50 की तेजी आई है। बता दे बीते एक महीने में कंपनी के स्टॉक में 6.54 फ़ीसदी यानी 173.15 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
6 महीने में ऊचाइयों पर पहुंचा शेयर का प्रॉफिट
आज से ठीक 6 महीने पहले यानी 7 मार्च को कंपनी की स्टॉक वैल्यू 2,164 रुपये के लेवल पर थी। इन 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 30.48 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है। कंपनी के शेयर 6 महीने में 657.85 रुपये बढ़े हैं। एक साल में इन शेयरों में 20.84 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
25000 निवेश कर कमाए करोड़ों
1 जनवरी 1999 को इस कंपनी के शेयर में जिन्होंने सिर्फ 25 हजार रुपए का निवेश किया था। आज उनकी ये 25000 की वैल्यू 1.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर आपने 1 लाख रुपए तक निवेश किए हैं, तो आज आपके पैसों की वॉल्यूम 4.53 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है।
(नोट- इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि उपर दी गई जानकारी में हम सिर्फ आपकों शेयर प्रॉफिट के बारे में बता रहे हैं, यह किसी भी तरह से शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने की सलाह नही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर या शेयर जानकार की सलाह जरूर ले।)