नेपाली नववर्ष माने जाने वाले दीपावली के मौके पर भारत-नेपाल के बीच बस सेवा शुरू की गई है। मालूम हो कि कोरोना के मार्च 2020 मे यह सेवा बंद कर दी गई थी। दोनों देशों के बीच बस सेवा फिर से शुरू किए जाने से दोनों देशों के सीमावर्ती लोगों को दिपावली के मौके पर बड़ी सौगात मिली है।
पटना से नेपाल के बीच बस के परिचालन शुरू होने की खबर से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की अंतरराष्ट्रीय सेवा के तहत पटना से जनकपुर और काठमांडू के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है।
यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि कोरोना के नियंत्रित होने के बाद भी, संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर इस यात्रा के दौरान भी यात्रियों को पूरी तरह से कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने इस मौके पर कहा कि निश्चित तौर पर आज का दिन शुभ दिन है और हम लोगों ने नेपाली नव संवत के मौके पर इसे प्रारम्भ किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू होने से जहां दोनों देश के रिश्ते मे गर्मजोशी आएगी, वहीं भारत और नेपाल के लोगों के लिए आवागमन में सुविधा मिलेंगी। पटना से काठमांडू के लिए किराया 1015 रूपये, गया से काठमांडू के लिए किराया 1250 रूपये और मुज़्ज़फरपुर से काठमांडू के लिए किराया 805 रूपये निर्धारित किया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024