बिहार में आज से बस किराया 20 फीसदी तक हुआ महंगा, यात्रा करने से पहले जान लें नया किराया

बिहार में आज से बस किराये का मूल्य बढ़ चुका है। यात्रियों को अब पहले की तुलना से 18 से 20% अधिक बस किराए का भुगतान करना होगा। दरअसल आज से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। तो अब बस की यात्रा भी आम लोगों के लिए महंगी हो गई है। बढे हुए किराये से सबसे अधिक प्रभावित प्रतिदिन सफर करने वाले होंगे।

जान लें नया किराया

बिहारशरीफ से पटना की यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले 90 रूपये का भुगतान करना होगा, जो अब बढ़कर 116 रुपये हो गया है। इसके अलावा पटना से मुजफ्फरपुर का किराया जो पहले 90 रूपया था, अब बढ़कर 116 रुपये हो गया है, वहीँ पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रूपये के बदले 165 रुपये का भुगतान करना होगा। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 रूपये हो चुका है, जो पहले सिर्फ 297 रुपये था। पटना बेतिया डीलक्स का किराया बढ़कर 301 रुपये हो चुका है, जो पहले सिर्फ 257 रुपये था। इसके अलावा पटना तथा औरंगाबाद का किराया बढ़कर 194 रुपये से 222 रुपये हो गया है।

पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 145 रूपये से बढ़कर 155 रुपये हो चुका है, तो वहीँ पटना छपरा का बस किराया 90 रुपये से बढ़कर 116 रुपये कर दिया गया है। पटना से बक्सर की पुराना किराया 157 रुपये था लेकिन अब इसके लिए यात्रियों को 193 रुपए का भुगतान करना होगा। पटना बाल्मीकि नगर एसी बस से सफर करने के लिए 451 रूपये का भुगतान करना होगा, जो पहले सिर्फ 376 रुपये था। पटना-राजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपए हो चुका है, जो पहले 158 रुपये था।

पटना से दरभंगा तक बस से सफर करने के लिए 136 रुपये की जगह अब 193 रुपए का भुगतान करना होगा। पटना पूर्णिया एसी बस का नया किराया 468 रुपये हो गया को पहले 410 रुपये था। पटना से कटिहार तक एसी बस से सफर करने के लिए 468 रुपये का भुगतान करना होगा जो पहले 420 रुपये होता था।

Manish Kumar