पोस्ट ऑफिस (Post Office) समय-समय पर वैकेन्सी निकालती रहती है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस लोगों को अपने साथ बिजनेस करके बम्पर कमाई का मौका भी देता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप पोस्ट ऑफिस के साथ कर सकते है। इसकी शुरुआत मामूली रकम से की जा सकती है। शुरुआत मे महज 5000 रुपये का निवेश करके आप नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, और इससे आप सालाना लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं। बता दे कि पोस्ट ऑफिस की तरफ से फ्रेंचाइजी दी जा रही हैं। सरल शब्दों में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि पोस्ट ऑफिस खोलकर आप पैसा कमा सकते हैं। इस समय देश भर में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस खुले हुए हैं। लेकिन फिर भी सभी जगह पर पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं हो सकी है। इस कमी को पूरा करने के लिए फेंचाइजी दी जा रही है।
पोस्ट ऑफिस दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है, इसमें पहली फ्रेंचाइजी आउटलेट की है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। इसमें से कोई सी भी एक फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप स्वतन्त्र हैं। ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स तथा स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं, पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के कहा जाता है। यहाँ उल्लेखनीय यह है कि फ्रेंचाइजी लेने के लिए सिर्फ 5000 रुपये निवेश की जरुरत है। फ्रेंचाइजी मिलने के बाद इससे मिलनेवाला कमीशन ही वसतविक कमाई होगी। यह काम पर निर्भर करता है कि आप कितनी कमाई कर सकते हैं.
फ्रेंचाइजी लेने की योग्यता
1. फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
2. कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है
3. फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है
4. फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा
5. सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU साइन करना होगा
कैसे कर सकते हैं फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई
इस फ्रेंचाइजी के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑफिशियल साइट से ही आवेदन करना होगा।आवेदन करने की ऑफिशियल लिंक (indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) पर क्लिक कर सकते हैं। यहां से फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि चुने गए लोगों को पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन करना होता है। इसके बाद ही वह पोस्ट ऑफिस से जुड़ी बिजनेस कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन के आधार पर होती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराई जाती है। इन सभी सर्विस पर निर्धारित दर से कमीशन दी जाती है।
एमओयू में कितना तय होता है कमीशन
1. रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर 3 रुपये
2. स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर 5 रुपये
3. 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये
4. हर 200 रुपये से ज्यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपये
5. हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
6. पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी
7. रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024