Bullet Train News: नए साल में बिहार को बुलेट ट्रेन का तोहफा, प्‍लानिंग और रूट के बारे में जानें सबकुछ

भारत में कई रेल रूट पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। कई जगह इसके परिचालन के लिए तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है। कुछ रेलखंड पर तेज रफ्तार वाली ट्रेन के परिचालन पर विचार किया जा रहा है। इसी क्रम में यूपी के वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बुलेट ट्रेन के परिचालन की योजना है।

इसे धरातल पर उतारने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे का काम पूरा होते ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऐसे में कहा जा रहा कि यह बुलेट ट्रेन के बिहार के कुछ शहरों से होते हुए गुजरेगी। इसके ठहरने के लिए स्‍टेशन बनाने का भी काम किया जा रहा है। बुलेट ट्रेन के बिहार के कुछ शहरों से होकर गुजरने पर बिहार के लोगों को इसका काफी लाभ होगा। कहा जा रहा कि सबकुछ सही रहने नए साल में बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

Bihar Bullet train

गौरतलब है कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के ऐलान के बाद देश के विभिन्न भागों में बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। बिहार में भी विशेष रूप से व्यापारी वर्ग द्वारा बिहार से बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की गई थी और यह मांग पूरी होती दिख रही है। वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट कुछ इस तरह से तय किया जा रहा है जिससे यह बिहार के 5 शहरों से होते हुए गुजरेगी, ऐसे में बिहार के लोग भी इस परियोजना से लभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि बुलेट ट्रेन के लिए स्‍पेशल रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए सर्वे का काम जारी है।

Bihar Bullet train

बिहार के इन शहरों से गुजर सकती है बुलेट ट्रेन

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन की परियोजना में 760 किलोमीटर लंबी हाई स्‍पीड रेलवे ट्रैक बिछाए जाने की योजना है। इस ट्रेन का रूट वाराणसी-पटना-बर्द्धमान-हावड़ा होगा। अनुमान है कि यह बुलेट ट्रेन बिहार के बक्‍सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होते हुए गुजरेगी। इन स्‍टेशनों पर बुलेट ट्रेन की stopping भी होगी। नेशनल हाई स्‍पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा बुलेट ट्रेन के लिए स्‍टेशन और रूट को लेकर योजना बनाने पर काम किया जा रहा है। योजना का काम पूरा होते ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

350 किलोमीटर होगी बुलेट ट्रेन की रफ्तार

भारत में बुलेट ट्रेन की गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बुलेट ट्रेन से यात्री कई घंटों की यात्रा कुछ ही घंटों में पूरा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि नई दिल्‍ली से पटना तक बुलेट ट्रेन के परिचालन की मांग की जा रही है। नई दिल्‍ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर लगातार काम किया जा रहा है, अतः इसे पटना तक विस्‍तार किए जाने की मांग की जा रही है।

Manish Kumar