बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा ( Bihar board matric examination) की तिथि 17 फरवरी घोषित की गई है। मैट्रिक परीक्षा 2022 से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सभी डीईओ कार्यालय को परीक्षार्थियों की सूची की फाइनल लिस्ट भेजी जा चुकी है।
मालूम हो कि इस बार कुल 16,48 हजार 894 परीक्षार्थी छात्र् मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देंगे। जिस जिले से सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा इस शामिल होंगे वह है, गया (Gaya) ज़िला। गया जिले से 73,852 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा गया है। परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियो की सूची मे राजधानी पटना (Patna) का स्थान पांचवा है। पटना से इस बार बोर्ड परीक्षा में 66,539 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सबसे पहले इंटर की परीक्षा
बोर्ड द्वारा पहले ही परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सबसे पहले इंटर की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा पूरी होते ही मैट्रिक की परीक्षा की तिथि है। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी शुरू होगी और 17 फरवरी तक चलेगी। फिर मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी, जो 24 फरवरी तक चलेगी।
अगर साल 2021 से तुलना करें तो इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम है। 2021 की परीक्षा के लिए में कुल 16,84,466 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था जबकि इस बार 16,48,894 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा है। बिहार बोर्ड द्वारा पिछले 4 सालों से लगातार बेहतर माहौल में जहां परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इतना ही नहीं सबसे पहले परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने का भी रिकॉर्ड बनाया जा चुका है।
तो भी इसके बावजूद इसके चुनौतियां बनी हुई है, क्योंकि पेपर लीक जैसे मामले सारी तैयारीयों का मज़ाक बना देते हैं। पिछली बार भी पेपर लीक के मामले सामने आए थे, ऐसे मे प्रशासन की चुनौतियां इसे रोकने की है।इस बार परीक्षार्थियो की संख्या कम होने का कारण कोरोना (Corona) महामारी को बताया जा रहा, दरअसल कई छात्रोंं की तैयारी अधूरी है, और इसलिए वे परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे।