सोनी चैनल के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) एक ऐसी एक्ट्रेस है जो काफी लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। भले ही उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कम किया हो मगर उनकी पॉपुलैरिटी किसी जानी-मानी हीरोइन से कम नही है। वह एक लंबे समय से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं और पिछले कुछ महीनों से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में जज के रूप में नजर आ रही हैं जहां वह अपनी ठहाकेदार हँसी के लिए मशहूर हैं। इस शो के जरिये अर्चना पूरन सिंह लगातार अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं।
पर्सनल लाइफ में बेहद सुलझी हुई हैं अर्चना पूरन सिंह :-
उन्होंने अबतक के अपने करियर में पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं और इन्ही किरदारों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास छाप छोड़ी है। हालांकि जब फिल्मों से अर्चना ने टीवी का रुख किया था तब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बेहद कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने जीवन में ये मुकाम हासिल किया है। वैसे जितनी शानदार अर्चना पूरन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ रही है उतनी ही अच्छी उनकी निजी जिंदगी भी रही है। अर्चना अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी सुलझी हुई है और उनके इसी स्वभाव के कारण आज कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस उनका सम्मान करती हैं।
पहली फ़िल्म हुई थी बुरी तरह से फ्लॉप :-
सालों से इस इंडस्ट्री में काम करती आ रही अर्चना पूरन सिंह ने साल 1987 में आई फ़िल्म ‘जलवा’ से अपने करियर की शुरुवात की थी। वैसे तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ से फ्लॉप साबित हुई थी। मगर अर्चना के अभिनय की लोगों ने जमकर तारीफ की थी और यही वजह थी कि पहली फ़िल्म के फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें कई बेहतरीन फिल्में मिलती चली गई। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि अर्चना ने अपने जीवन में दो शादियां की है। उनकी पहली शादी बेहद कम उम्र में ही हो गई थी जो कि सफल नही हो पाई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था।
सोशल मीडिया पर दोनों बेटे हैं बेहद फेमस :-
फिर साल 1992 में अर्चना ने परमीत सेठी (Parmeet Sethi) को अपने दूसरे हमसफर के रूप में चुना और उनसे शादी कर ली। बतादें कि अर्चना अपने इस रिश्ते में आज भी बेहद खुश हैं और उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम आर्यमन सेठी (Aaryaman Sethi) और आयुष्मान सेठी (Ayushman Sethi) हैं। मालूम हो कि अर्चना के दोनों बेटे अपने माता-पिता की तरफ ही बेहद खूबसूरत हैं। एक तरफ जहां आयुष्मान सेठी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और अपने हैंडसम चेहरे व स्टाइलिश लुक को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। तो वही दूसरी तरफ अर्चना के छोटे बेटे आर्यमन सेठी अमेरिका में हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।