BJP की प्रचंड जीत पर अपर्णा यादव का तड़का, बेटी से लगवाया CM Yogi को जीत का तिलक, देखें विडियो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 Result) में जीत हासिल कर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत (BJP Win UP Election 2022) के साथ अपने भगवा का परचम एक बार फिर लहरा दिया है। इस समय हर जगह मोदी-योगी (Modi-Yogi) के नारे गूंज रहे हैं। बात चाहे सोशल मीडिया की हो या मीडिया चैनल्स की…हर जगह बीजेपी के ही नाम का परचम लहरा रहा है। वहीं अब बीजेपी की जीत पर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की एक बधाई तस्वीर सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बन गई है। इतना ही नहीं इस तस्वीर के वायरल (CM Yogi Adityanath And Aparna Yadav Photo Viral) होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से चुटकी लेते भी नजर आ रहे हैं।

CM Yogi Adityanath And Aparna Yadav

बेटी के साथ सीएम को बधाई देने पहुंची अपर्णा यादव

बीजेपी की जीत पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव अपनी बेटी के साथ सीएम योगी के घर उन्हें जीत की बधाई देने पहुंची है। इस दौरान बधाई के साथ-साथ अपर्णा यादव अपनी बेटी के हाथ से सीएम योगी के माथे पर तिलक लगाती भी नजर आ रही है। ऐसे में इस खास क्षण की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेन कर रहे हैं और लोग इस बार अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

वायरल हुआ अपर्णा यादव का ट्वीट

बता दे अपने इस खास पल का एक वीडियो अपर्णा यादव ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- जब तक खून में हैं हलचल… भगवा नहीं झुक सकता। इसके बाद अपर्णा यादव का यह ट्वीट कुछ ही मिनटों में तेजी से वायरल होने लगा और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी की चुटकी लेते भी नजर आए।

इस दौरान कई यूजर्स ने तो यह भी लिखा कि आज डिंपल यादव सोच रही होंगी कि काश मैं भी अपना की तरह ही बीजेपी ज्वाइन कर लेती तो हमारे घर में भी खुशियों का माहौल होता तो किसी ने इसे शानदार और किसी ने उच्च संस्कार का टाइटल दिया। वहीं कई लोग इस बार चुटकी लेते भी नजर आए उन्होंने कहा इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना।

CM Yogi Adityanath And Aparna Yadav

याद दिला दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही अपर्णा यादव ने अपनी पारिवारिक पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी के कमल को थाम लिया था। अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने उस समय काफी तूल भी पकड़ा था। अपर्णा लगातार बीजेपी की महिला ब्रिगेड के साथ सीएम योगी के पक्ष में प्रचार प्रसार भी कर रही थी।

वही बात जीत के आंकड़ों की करें तो बता दें उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों में 273 पर बीजेपी ने अपने भगवा का झंडा गाड़ दिया है, तो वही 125 पर सपा 2 पर कांग्रेस और 1 पर बीएसपी सिमट गई है।

Share on