बिहटा-सरमेरा सड़क तैयार! इस माह से सरपट दौड़ेंगी गाड़िया, पटना को मिलेगा नया बाइपास

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) को जल्द ही एक बाईपास (New Bypass Road In Bihar) सड़क मिलने वाली है, जिसके बाद बहु प्रतिक्षित बिहटा-सरमेरा सड़क (Bihta Sarmera Road) पर गाड़ियां सरपट दौड़ने लगेंगी। सूत्रों की माने तो 5 महीने बाद राजधानी पटना को यह नई बाईपास सड़क मिलेगी। इस सड़क के निर्माण से शहर में प्रवेश किए बिना गाड़ियां नालंदा और दक्षिण बिहार के कई इलाकों में प्रवेश कर सकेंगी। बता दे फिलहाल इस सड़क के डुमरी (Dumri) और सदीसोपुर (Sadisopur) में दो रेलवे ओवर ब्रिज सहित अप्रोच सड़क का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है।

बिहटा-सरमेरा सड़क पर जल्द दौडेंगी गाडियां

इसके बाकी पड़े सड़क निर्माण कार्य पर तेजी से काम चल रहा है। वहीं इससे संबंधित एजेंसियों को बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों द्वारा जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 1916 करोड रुपए की लागत से बन रही 94 किलोमीटर लंबी इस स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस निर्माण कार्य को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी इसका निरीक्षण करने के बाद इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसके निर्माण कार्य में और भी तेजी आ गई है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि- फिलहाल डुमरी सरमेरा एलाइनमेंट और डुमरी से बेलदारी चक, दनियावां, चंडी, भागनबिगहा, रहुई, गोपालबाद होते हुए सरमेरा तक करीब 70 किमी लंबाई में गाड़ियों का आवागमन फिलहाल धीमी गति से हो रहा है।

इसके साथ ही बेहटा से डुमरी में 24 किलोमीटर लंबाई में बनाई जा रही इस सड़क को फिलहाल तैयार कर लिया गया है, लेकिन डुमरी सदासोपुर में दो आरोपी और इसका एप्रोच रोड अभी बन रहा है, जिस कारण एलाइनमेंट पर तेज गति से गाड़ियां अभी नहीं चलाई जा रही है।

जून 2022 में गाड़ियां दौड़ाने का लक्ष्य निर्धारित

वहीं इस मामले पर बीएसआरडीसीएल के सीजीएम संजय कुमार का कहना है कि बिहटा-सरमेरा सड़क पर जून 2022 से आवागमन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दो आरओबी और उसके एप्रोच रोड के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के तहत इसका काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस काम को पूरा कर इस पर गाड़ियों को सरपट दौड़ाने की इजाजत दे दी जाएगी।