upsc result 2022 : कल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी हुए। जारी नतीजे में बिहार के छात्राओं ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की रिजल्ट सोमवार को जारी की गई। जारी रिजल्ट में बिहार की बेटी को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। मधेपुरा जिले की बिहारीगंज की निवासी अंकिता अग्रवाल ने देश भर में दूसरा रैंक पाया है। इस बार लड़कियों का बोलबाला रहा है, टॉप 5 में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है।
बता दें कि यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जब पिछले साल जारी हुआ था तब बिहार के ही शुभम ने पूरे देश में टॉप किया था। टॉप 10 की लिस्ट में बिहार के 3 छात्रों ने जगह बनाई थी। इस बार टॉप टेन की लिस्ट में बिहार की अंकिता जगह बनाने में सफल रही है। मधेपुरा के बिहारीगंज में ही अंकिता का बचपन गुजरा है। प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा शहर के ही मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुई। अंकिता के दादा और पिता बिहारीगंज में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। फिर बाद में पूरा फैमिली कोलकाता शिफ्ट हो गया।
बिहार के 22 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
बता दें कि बिहार के काफी सारे लड़कों ने बाजी मारी है। मोतिहारी जिले के शुभंकर प्रत्यूष पाठक को 11वां रैंक व मुंगेर की अंशु प्रिया ने 16वीं रैंक हासिल की है। पहले की अटेंप्ट में वैशाली के आशीष को 23वां रैंक मिला है जबकि इन्हीं के मौसेरे भाई गया के अंकित को 277वीं रैंक प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक बिहार के 22 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। मुजफ्फरपुर जिले के विशाल को भी सफलता मिली है उन्होंने 484 वीं रैंक मिला है। विशाल के पिता दुनिया से चल पूरा गए पूरा परिवार कर्ज के बोझ तले डूब गया था उसके बाद भी उन्होंने जिले में मैट्रिक के परीक्षा में टॉप किया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की और अब यूपीएससी परीक्षा में बाजी मारी है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023