बिहार (Bihar) के हर जिले में युवाओं को रोजगार (Job In Bihar) देने की कवायद में जुटी बिहार सरकार जल्द ही बेतिया जिले के युवाओं का सपना साकार करेगी। जानकारी के मुताबिक बेतिया जिले में स्टार्टअप का इको सिस्टम तैयार करने के मद्देनजर युवाओं के लिए गुणवत्ता और बाजार प्रसंगिकता प्रशिक्षण तक पहुंच बढ़ाने व कौशल विकास के लिए संस्थागत तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए डिस्टिक स्टार्टअप हब (District Startup Hub) जल्द ही खोले जाएंगे। इस कड़ी में स्टार्टअप हब (Startup Hub In Bettiah) ना सिर्फ बेतिया के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि साथ ही जिले के तमाम हिस्सों में रोजगार की भी बाहर होगी।
बेतिया में खुलेंगे डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप हब
डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप हब के जरिए लोगों के आईडिया जनरेशन से लेकर उनके बिजनेस को विकसित करने तक का अवसर उन्हें सरकार द्वारा मुहैया कराये जायेंगे। इस कड़ी में आईआईएम, विशाखापट्टनम, जिला प्रशासन, पश्चिमी चंपारण एवं बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के मद्देनजर राज्य के सामूहिक प्रयास से संकल्प योजना के अंतर्गत डिस्टिक स्टार्टअप हब शुरू किए जाएंगे।
क्या है डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप हब
मालूम हो कि डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप हब एक ऐसी संस्था के रूप में युवाओं के लिए काम करेगी, जो उनके आइडिया जेनरेशन को लेकर बिजनेस विकसित करने तक के अवसर उन्हें मुहैया कराएगी। वही डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप हब को लेकर जिलाधिकारी कुंदन सिंह का कहना है कि इस मामले में कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। साथ ही इस दौरान सहायक समाहर्ता सुश्री शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य अधिकारी भी उनकी इस समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि आईआईएम के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं के सपनों को साकार करना ही उद्देश्य है। डिस्टिक स्टार्टअप हब के तहत बड़े आइडिया का इप्लीटेशन जिले में कराना है। साथ ही इसके लिए फंडिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। आईआईएम के प्रतिनिधि इस दिशा में कार्यभार संभालेंगे।
युवाओं का सपना साकार करेंगी सरकार
इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डिस्टिक स्टार्टअप हब को नियमित रूप से व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही एक वर्कशॉप का भी आयोजन जल्द ही किया जाएगा जिसमें जिले के इच्छुक युवाओं की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए उनके इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया की बदौलत उनके सपनों को साकार किया जाएगा।
अब तक कई युवाओं ने भेजे अपने इनोवेटिव आइडिया
इस कड़ी में अब तक 50 से ज्यादा न्यू इन्नोवेटिव आईडियाज युवाओं द्वारा भेजे गए हैं, जिसकी स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि डिस्टिक स्टार्टअप हब के मद्देनजर जल्द ही एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें जिले के इच्छुक युवा जो अपने इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया के साथ एक नया आयाम हासिल करना चाहते हैं, वह अपने इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया को दो-तीन मिनट के प्रेजेंटेशन के साथ इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। बता दें कि डिस्टिक स्टार्टअप योजना के मद्देनजर ऐसे लोगों को खास तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी, जो नए और इन्नोवेटिव आइडिया के साथ बिजनेस प्रपोजल को जिला स्क्रीनिंग समिति के सामने रखेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024