Bihar Weather Update: बिहार दो दिनों तक भारी बारिश, पटना समेत इन 18 जिलों को अलर्ट जारी

बिहार में एक बार फिर मानसून की तेज रफ्तार के चलते मौसम विभाग द्वारा राजधानी पटना (Patna Weather Update) सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Department) ने पटना सहित राज्य के 18 जिलों में अगले 2 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert In Bihar) जारी करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की है। मौसम विभाग (IMD Alert In Bihar) का कहना है कि इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात (Lighting Alert In Bihar) की संभावना भी है, ऐसे में लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें।

मौसम विभाग ने बिहार में जारी किया अलर्ट

राजधानी पटना सहित 18 जिलों में मध्यम तथा उत्तर बिहार के शेष जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान का कहना है कि आने वाले 2 दिन मानसून अपने चरम पर होगा। ऐसे में स्थिति बिगड़ सकती है। बता दे रविवार को दक्षिण बिहार के घोसी में सर्वाधिक वर्षा 95.6 मिमी दर्ज की गई, तो वहीं राजधानी पटना में 4.2 मिमी और प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

पिछले दिनों मानसून की वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को धान की रुपाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान वर्षा नहीं होने की वजह से परेशान थे, लेकिन एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और किसान इस समय अपनी धान रोपनी का काम कर सकते हैं। ऐसे में मानसून की दस्तक से किसानों में खुशी की लहर है।

किस जिले में हुई कितनी वर्षा

  • जहानाबाद के घोसी -95.6 मिमी
  • सुपौल के भीमनगर-85.6 मिमी
  • फारबिसगंज -76.2 मिमी
  • अररिया-62 मिमी
  • कटिहार के बलरामपुर-40.4 मिमी

किस जिले में कितना रहता तपमान

  • पटना – 32.6
  • गया – 32.0
  • औरंगाबाद – 34.9
  • वैशाली – 35.5
  • नालंदा – 33.9
  • मुजफ्फरपुर – 26.8
  • नवादा – 34.4
  • कटिहार – 33.7
  • दरभंगा – 31.8
Kavita Tiwari