बिहार में भीषण गर्मी का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले दिन प्रदेश के लगभग 17 जिलों में हीटवेव और लू का कहर जारी रहा, वही 24 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार राजधानी समेत कई जिलों मे अगले 4-5 दिनों के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में लोगों को और भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक बुधवार को अररिया, खगरिया, सुपौल, शेखपुरा और भागलपुर जिला के कुछ स्थानों पर लू वही पूर्णिया, बांका, बेगूसराय जिले के कुछ स्थानों पर भारी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को काफी अधिक गर्मी होने के बादपटना के अलावे कुछ जिलों में हल्की बूंद-बूंदी हुई और कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चली। ऐसे सोमवार को पटना समेत राज्य के कई जिलों का तापमान कम हुआ था, इस कारण लोगों में थोड़ी राहत राहत महसूस हुई थी।
परंतु मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जो आंकड़े सामने आए उनमें से 5 जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तापमान की बढ़ोतरी देखी गई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला खगरिया रहा, जहां का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री तक पहुंच गया ।जून में इतनी गर्मी पहली बार देखी जा रही है।
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पटना के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री गिरावट दर्ज की गई थी और तापमान 40.4 डिग्री रहा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में और भी बढ़ोतरी होगी। इस कारण एक बार फिर से शहरवासियों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अधिक गर्मी होने पर बारिश भी हो सकती है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024