Bihar Weather Alert: अगले 48 घंटे तक भारी बारिश-वज्रपात के आसार, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बिहार के उत्तरी और दक्षिण पश्चिम के 10 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि अगले 48 घंटे के लिए यहाँ भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है। बिहार मे जून महीने से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून के आने के बाद बिहार के ज्यादातर जिलों मे कभी मद्धिम और कभी तेज बारिश हुई है।

अब फिर से अगले 48 घंटे के लिए राज्य मे भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बिहार के कुछ जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है , इसमें ज्यादातर जिले उत्तर बिहार के हैं। इन जिलों मे कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। दरअसल मानसून की टर्फ लाइन यूपी से बिहार होते हुए बंगाल से असम तक जा रही है जबकि एक दूसरी टर्फ लाइन उत्तर पूर्व बिहार से उड़ीसा तक जाती दिख रही है, जिसके कारण बिहार के कुछ जिलों मे वज्रपात के साथ भारी बारिश होनेवाली है।

अगले 48 घंटे के लिए पूरे बिहार के लिए वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों मे ज्यादा खतरा है क्योंकि यहाँ बारिश और वज्रपात तीव्र रहेगा। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार मे 24 घंटे मे भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी बिहार बारिश के कारण बाढ़ का खतरा है क्योंकि पहले से ही उत्तरी इलाके बाढ़ की समस्या से त्रस्त हैं। पटना, नालंदा, रोहतास, नवादा, गया, जहानाबाद व आसपास के जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है , यहाँ हल्की या तेज बारिश की सम्भावना है।

पिछले 24 घंटे मे उत्तरी बिहार मे जो बारिश हुई है वह इस तरह है-

बीरपुर में 180 मिमी, तैयबपुर में 130 मिमी, गौनाहा और ठाकुरगंज में 10 मिमी, माधवपुर में 60 मिमी, गलगलिया में 80 मिमी, भीमनगर और बगहा में 110 मिमी, बैरगनिया नरपतगंज और जयनगर में 60 मिमी, सुरसंड, सोनबरसा और ढेंगब्रिज में 50 मिमी

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment