खुशखबरी! बिहार के भागलपुर में यहां बनेगा पर्यटन स्थल, गंगा का विहंगम दृश्य भी आयेगा यहां से नजर

बिहार (Bihar) के भागलपुर के कहलगांव में जल्द ही एक और पर्यटन स्थल (Bateshwar Temple in Kahalgaon Bhagalpur) बनने वाला है। दरअसल ऐतिहासिक बटेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल (Bateshwar Temple Tourism Center) बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है। इस कड़ी में पर्यटन विकास निगम (Bihar Tourism Department) इसकी डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करेगा। साथ ही इस मामले में निगम को निर्देश दें जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग से इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट मांगी है। इसमें पर्यटन विकास निगम इस पर आने वाले खर्च और डिजाइन की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपेंगा।

Bihar Bateshwar Temple Kahalgaon Bhagalpur

बिहार का सुप्रसिद्ध बटेश्वर मंदिर

गौरतलब है कि इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन विभाग को जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाने और उसे प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके उपरांत जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई कर सकें। पर्यटन विभाग को जिला प्रशासन ने इस मामले में शनिवार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसके साथ ही एक नक्शा भी भेजा गया है, जिसमें यह दर्शाया गया है कि बटेश्वर स्थान पर मंदिर गंगा घाट सड़क आदि कहां-कहां अवस्थित है। इसमें सरकारी व निजी दोनों तरफ की जमीनों का उल्लेख भी किया गया है।

Bihar Bateshwar Temple Kahalgaon Bhagalpur

whatsapp channel

google news

 

इस मामले पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बटेश्वर स्थान का निरीक्षण बीते 7 मार्च को किया था। इस दौरान उन्होंने बटेश्वर के साथ तीन पहाड़ी का सर्वे भी किया, यहां पर्यटक की विकास के लिए सीओ व एसडीओ को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए थे। नक्शा व प्रस्ताव उपलब्ध होने के बाद अब पर्यटन विभाग को इसे भेजा गया है।

Bihar Bateshwar Temple Kahalgaon Bhagalpur

सर्वे के उपरांत सामने आई जानकारी के मुताबिक इसमें 1 किलोमीटर लंबी सड़क पर पेवर ब्लॉक भी बिछाई जा सकते हैं। साथ ही शौचालय एवं पेयजल की सुविधा को भी दुरुस्त की जायेगी। बटेश्वर बाबा का मंदिर पहाड़ी पर अवस्थित है और समेकित रूप से यह एक आकर्षक स्थल है, लिहाजा इसके व्यूप्वाइंट को देखते हुए यहां पर पर्यटन के लिहाज से कई बदलाव किए जाएंगे। साथ ही यहां एक व्यूप्वाइंट भी बनाया जाएगा, जहां से यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाया जा सकें।

Share on