एनटीपीसी के बाढ़ थर्मल पावर यूनिट से बिहार को 401 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की सप्लाई गुरुवार के आधी रात से शुरू कर दी गई है। बाढ़ में एनटीपीसी की 660 मेगावाट की तीसरी उत्पादन इकाई से बिजली का उत्पादन शुरू किया गया है। इस यूनिट से बिहार को 60 प्रतिशत से अधिक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे पहले बाढ़ की दो उत्पादन इकाइयों से बिहार को 1198 मेगावाट से भी अधिक बिजली की आपूर्ति की जा रही है। एनटीपीसी द्वारा प्राप्त आधिकारिक जानकारी के बाढ़ विद्युत उत्पादन इकाई में पांच यूनिट लगाई जाएगी, जिनकी समेकित क्षमता 3300 मेगावाट होगी।
चौथी और पांचवीं यूनिट के निर्माण में तेजी
बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख एसएन त्रिपाठी ने जानकारी साझा किया कि 660 मेगावाट क्षमता वाली नई इकाई के शुरू होते ही बाढ़ इकाई की उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट हो गई है, जो कि पहले 1320 मेगावाट थी। चौथी व पांचवीं यूनिट के निर्माण कार्य को विशेष तरजीह दी जा रही है और युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो में राज्य को ताप बिजली घर की कई सौगातें मिली हैं। इनमें से एक यूनिट बक्सर जिले के चौसा में बनाई जा रही है, जो राज्य को बिजली के मामले में लगभग आत्मनिर्भर बना देगा।
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक प्रवीण सक्सेना ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बीच यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। चौथी और पांचवीं इकाई के पूरी रणनीति के साथ आगे का सफर पूरा किया जाएगा। एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र में बिहार, झारखंड व बंगाल में एनटीपीसी की आठ परियोजनाओं में सात परियोजनाओं की उत्पादन क्षमता 9960 मेगावाट है। जबकि 4490 मेगावाट से अधिक की परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन हैैं। फिलहाल एनटीपीसी से बिहार को 4575 मेगावाट से भी अधिक का आवंटन है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024