बिहार: अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, इन जिलों में अलर्ट जारी

बीते रात बिहार में मानसून के प्रभाव से भारी बारिश हुई । वही कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात की खबर सामने आई है जिसके कारण राज्य में लगभग 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की पुष्टि बिहार आपदा प्रबंधन के ओर से की गई है। मरने वालों की सूची में नवादा के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दो अलग-अलग गांवों के दो लोग शामिल है जबकि गोपालगंज, सारण, सीवान, गया और रोहतास में एक-एक की मौत हुई है। मृतकों के परिजन को राज्य सरकार के प्रावधानों के मुताबिक मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार चार लाख रुपयों का अनुग्रह मुहैया कराया जाएगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सगरौवा गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 7 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। फिलहाल सातों लोगों को बेहतर इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की माने तो, ये हादसा तब हुआ जब परिवार के लोग एक साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी भारी बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गई।

इन जिलो को जारी किया गया अलर्ट

जिस तरह से बीते रात बिहार में बारिश हुई उसके बाद मौसम विभाग ने सूबे में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति को देखते हुए राज्य में अगले कुछ दिनों तक वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी जिसका सबसे ज्यादा असर अगले 24 घंटे में उत्तर पूर्व बिहार में देखने को मिलेगा। इसके अलावा सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज के कई जगहों में अगले दो दिनों में यानि 26 और 27 को वज्रपात व बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि सक्रिय मानसून नहीं होने की वजह से राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना नहीं है।

वही अगर राजधानी की बात करें तो बीते शुक्रवार को पूरे दिन पटना में बारिश की स्तिथि बनी रही। जहां एक तरफ पटना के कई हिस्सों में बारिश हुई तो वही कुछ इलाके सूखे रहे। पूरे दिन हुई बारिश के बाद राजधानी के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद फिलहाल पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज है।

Manish Kumar

Leave a Comment