टाटा टेक (Tata Technology) की मदद से बिहार में इस साल 60 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Bihar ITI Center) में उद्योग क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके मद्देनजर टाटा टेक के विशेषज्ञों (Tata Tech ITI Center Specialist) की टीम चुनी गई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (ITI Center of Excellence) बनाने की योजना के तहत काम शुरू करेगी।
टाटा टेक बनायेगा 60 ITI को सेंटर आफ एक्सीलेंस
बता दे इस कड़ी में चुने गए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को अगस्त तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 5,436 करोड़ रुपए की योजना भी बनाई गई है। इस योजना के पहले चरण में टाटा टेक और बिहार सरकार संयुक्त रूप से 2200 सौ करोड़ रूपए निवेश करेंगे। बता दे इस योजना के मद्देनजर टाटा टेक की 80% और बिहार सरकार की 12% की हिस्सेदारी इस योजना में होगी।
टेक के विशेषज्ञों ने शुरू किया काम
गौरतलब है कि राज्य में जहां इस साल पहले चरण में 60 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम शुरू किया जाएगा। तो वही टाटा टेक के विशेषज्ञों की एक टीम चयनित किए गए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अपना कार्य शुरू कर देगी। इसके साथ ही दूसरे चरण में अगले साल 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को विकसित किया जाएगा।
ये नए कोर्स भी किये गए शामिल
बता दे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने के उपरांत 23 नए एडवांस कोर्स भी इस कड़ी में चलाए जाएंगे, जिनमें फैशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्स टेक्नोलॉजी, ऑटो बॉडी रिपेयर, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कार पेंटिंग, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, प्लास्टिक इंजीनियरिंग, सीएनसी मिलिंग, सीएनसीसी टर्निंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल इंसटालेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, मेकाट्रोनिक्स, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, वाटर टेक्नोलाजी, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, वेब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्टे्रशन, मोबाइल एप्लिकेशन्स डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाजी, थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, प्रिंट टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलाजी, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, प्लबिंग एंड हीटिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, इनफारमेशन नेटवर्क केबलिंग सामील है.
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024