Bihar Snatak Scholarship 2023: बिहार में स्नातक पास लड़कियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जिन स्नातक पास लड़कियों ने 50 हजार स्कॉलरशिप के लिए पिछली बार आवेदन नहीं कर पाई उन्हें फिर से आवेदन करना का मौका मिल सकता है। पोर्टल को फिर से खोले जाने की बात कही जा रही है। इससे उन लड़कियों को फायदा होगा जिन्होंने किसी वजह से कन्या उत्थान के तहत मिलने वाले स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं किया ।
गौरतलब है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेज से उत्तीर्ण कई छात्राएं सत्र लंबित होने की वजह से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के द्वारा मिलने वाले स्कॉलरशिप से वंचित रह गई। अब खबर सामने आ रही है कि शीघ्र ही ई-कल्याण पोर्टल को फिर से खोला जाएगा। जिसके बाद वंचित रह गई छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आपको बता देंगे शुक्रवार को शिक्षा विभाग के साथ होने वाली नियमित बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने इस मामले को दोबारा विभागीय अधिकारियों के सामने उठाया। इस पर विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र ही पोर्टल खोलने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि ई-कल्याण विभाग ने कल्याण पोर्टल के माध्यम से 31 मार्च 2022 तक स्नातक में पास हुए छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50000 की प्रोत्साहन राशि देने के लिए आवेदन मांगा था इसके लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त तक निर्धारित हुई थी।
ये भी पढ़ें- मुंगेर की बिटिया श्रीजा सेन गुप्ता ने बिहार का नाम पूरे देश मे किया रौशन, मिस इंडिया बन बजाया डंका
कुछ छात्राएँ रह गई थी वंचित (Bihar Snatak Scholarship 2023)
इस निर्धारित तिथि में सत्र लंबित होने के कारण मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुछ अभ्यर्थियों का डाटा अपलोड नहीं हो पाया। इस कारण एम यू के कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण होने वाली लगभग 10 हजार छात्राएं इस योजना से वंचित रह गई। ऐसे में मुंगेर यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव लगातार पोर्टल को खोलने की मांग उठा रहे हैं।
मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव ने क्या कहा-
शिक्षा विभाग के साथ होने वाली नियमित आनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया गया। इसको लेकर विभाग की ओर से बताया गया कि पोर्टल खोलने के लिए संचिका अपर मुख्य सचिव को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही पोर्टल खोल दिया जाएगा। – कर्नल विजय कुमार ठाकुर, कुलसचिव
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024