बिहार (Bihar) के नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) ने राज्य के छह शहरों में जीआईएस आधारित मास्टर प्लान (GIS Master Plan) बनाने की घोषणा की है। जिन्हें छह शहरों का नाम शामिल है उनमें जमुई (Jamui), खगड़िया (Khagaria), अररिया (Araria), भभुआ (Bhabhua), फारबिसगंज और लखीसराय (Lakhisarai) शामिल है। जीआईएस आधारित मास्टर प्लान (GIS Master Plan Update) तैयार करने के लिए एजेंसी की छानबीन शुरू हो गई है। प्लानिंग एरिया तैयार कर इन छह शहरों के लिए अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है।
मास्टर प्लान बनाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया है। 5 जुलाई को इसके लिए प्रीबिड मीटिंग का आयोजन होना है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक जबकि ऑफलाइन आवेदन 18 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे।
जल्द बदल जायेगी बिहार के इन जिलों की तस्वीर
बताते चलें कि प्रदेश के 44 शहरों के मास्टर प्लान तैयार करने पर तेज गति से काम चल रहा है। पहले चरण में सूबे के 13 शहरों के मास्टर प्लान के ढांचा पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इनमें गया, आरा, मुंगेर, बेगूसराय, राजगीर, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, छपरा, बिहारशरीफ और भागलपुर शामिल हैं। हाल ही में प्रदेश के बक्सर, सिवान, किशनगंज, बेतिया, मोतिहारी, औरंगाबाद, कटिहार, सासाराम, सीतामढ़ी और हाजीपुर शहरों में प्लैनिंग अथॉरिटी का गठन कर मास्टर प्लान बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
दूसरी ओर, नगर आवास एवं आवास विभाग ने कई पदों पर बहाली निकाली है। विभाग के नगर निवेशकों के कुल 32 पदों पर बहाली होनी है। पात्र उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र व तमाम जानकारियां नगर आवास विभाग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सहायक नगर निवेशक के चार पद, मुख्य नगर निवेशक के एक पद, सहायक टाउन प्लानर के 25 पद जबकि वरिष्ठ नगर निवेशक के एक पद पर बहाली होगी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023