2 साल बाद एक बार फिर शुरू हुए श्रावणी मेले (Shravani Mela 2022) का जश्न देश भर में दिख रहा है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। बिहार में श्रावणी मेले को लेकर सरकार कई अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस कड़ी में सुल्तानगंज में 14 जुलाई गुरुवार को नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार (Bihar Government) के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में कई मंत्री सांसद विधायक और दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।
श्रावणी मेले में धूम मचाएंगे बाबा हंसराज रघुवंशी
बिहार सरकार द्वारा आयोजित सुल्तानगंज के इस श्रावणी मेला कार्यक्रम में महादेव के परम भक्त कहे जाने वाले गायक बाबा हंसराज रघुवंशी मुख्य कलाकार के तौर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह अपने गानों से सुल्तानगंज में होने वाले इस कार्यक्रम में समा बांधते नजर आएंगे। हंसराज रघुवंशी के भक्ति गीत देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
सुल्तानगंज में श्रावणी मेले कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। धांधी बिलारी में श्रद्धालुओं के बीच इस दौरान कई कलाकार कार्यक्रम को चार चांद लगाते नजर आएंगे। इसमें मोहम्मद इजहार अली, शैलेंद्र सिंह, राकेश, नेहा चटर्जी, अलका मिश्रा, सीतादेवी और सुनील कुमार मिश्रा जैसे गायकों के नाम भी शामिल है।
श्रावणी मेले का उद्घाटन कार्यक्रम
गौरतलब है कि सुल्तानगंज नमामि गंगे घाट पर शाम 4:00 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। बिहार पर्यटन विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के साथ-साथ भागलपुर जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं और कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। साथ ही यहां पर सुरक्षा के चाक-चौबंद की भी तैयारी कर ली गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024