देश के सभी हिस्सों में धीरे-धीरे कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है, जिसके चलते कई राज्यों में स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। वही स्थिति नियंत्रित देखते हुए बिहार सरकार की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) में भी बड़ा फैसला किया है, जिसके मद्देनजर सोमवार से बिहार (Bihar School Reopen) में आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान छात्रों की संख्या 50% की उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। वही नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को शत-प्रतिशत खोलने की अनुमति दे दी गई है। कोरोनावायरस (Covid-19 Guideline) पर समीक्षा करते हुए संक्रमण की स्थिति में सुधार के बाद मैनेजमेंट की ओर से यह फैसला किया गया है।
सरकार की गाइडलाइन की खास बातें
गौरतलब है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें से कई पाबंदियों को हटाने का ऐलान भी किया गया। साथ ही कई चीजों पर राहत भी दी गई। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने इस दौरान फैसला करते हुए जहां आठवीं कक्षा को 50% तो वही नौवीं से 12वीं कक्षा को शत-प्रतिशत के साथ खोलने का फैसला किया।
कहां-क्या खोलने की मिली इज्जाजत
इस फैसले के तहत सरकार ने सरकारी कार्यालयों को प्रतिदिन सामान्य रूप से खोलने का ऐलान किया। साथ ही टीकाकरण करवा चुके लोगों को परिवार कार्यालय में प्रवेश की अनुमति भी दी गई। बता दे पहले की तरह ही सभी दुकानें, शोपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, प्रतिष्ठान खुलेंगे, जबकि पार्को और उद्यानों को 6:00 से 2:00 बजे तक खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही बिहार के सिनेमाघरों, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकानों को 50% की क्षमता से खोलने का फरमान दिया गया है।
इसके साथ ही शादी समारोह स्थल, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में भी सरकार की ओर से छूट दी गई है। इन सभी कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा व्यक्तियों की उपस्थिति को सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है। साथ ही नीतीश सरकार ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि- हम सभी बिहारवासियों को कोविड-19 से अभी भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अभी भी किया जाना जरूरी है।