जरूरी खबर! बिहार में घर बनाना होगा मंहगा, 1 जुलाई से बालू की होगी किल्लत; जाने वजह

Sand Mining Will Be Banned In Bihar: बिहार में घर बनाना अब महंगा हो सकता है। दरअसल 1 जुलाई से बालू के खनन पर रोक लगा दी जाएगी, जिसके बाद बालू की कालाबाजारी और किल्लत बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। ऐसे में इसका असर घर बनाने के काम पर भी नजर आएगा। एनजीटी के निर्देश के मुताबिक बरसात में बालू खनन के काम पर रोक लगेगी। वह इस मामले पर मंडलायुक्त कुमार रवि ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए हैं।

1 जुलाई से बालू खनन पर लगेगी रोक

इसके साथ ही मंडलायुक्त कुमार रवि ने अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग और वाहनों के अवैध परिचालन पर भी सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बिहार सरकार की ओर से बालू की किल्लत ना हो, इसके लिए हर उचित व्यवस्था भी की जा रही है। मालूम हो कि बालू खनन की यह रोक अस्थाई होगी।

साल के आखिर तक इस रोक को हटा दिया जाएगा। इस मामले को लेकर मंडलायुक्त ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय पर आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें सभी जिले के डीएम, एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल, पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के बीच बातचीत हुई।

वहीं इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध नियमित तौर पर संघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इसके लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा। अवैध खनन और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करने की बात भी कही गई है।

मंडलायुक्त ने दिये निर्देशों के सख्ती ने पालन करने के आदेश

बता दे बिहार खनिज नियमावली 2019 के नियम 74 के मद्देनजर अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडार की रोकथाम के लिए डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। मंडलायुक्त ने सभी डीएम को जिला स्तरीय खनन टास्क, फोर्स की बैठक, नियमित रूप से करने व अवैध खनन परिचालन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

Kavita Tiwari